Home » टेस्ट क्रिकेट: जानिए कब-कब भारतीय बल्लेबाजों ने 10वें विकेट के लिए शतकीय साझेदारियां की

टेस्ट क्रिकेट: जानिए कब-कब भारतीय बल्लेबाजों ने 10वें विकेट के लिए शतकीय साझेदारियां की

by Bhupendra Sahu

नईदिल्ली। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में बल्लेबाजी में कई अविश्वसनीय पारियां देखने को मिली हैं।आम तौर पर निचले क्रम के बल्लेबाजों से बड़ी पारी की उम्मीद कम ही होती है। हालांकि, कुछ मैचों में आखिरी नंबर पर बल्लेबाजी करने आए खिलाडिय़ों ने धैर्य की अद्भुत मिसाल पेश की है।इस बीच टेस्ट क्रिकेट में 10वें विकेट के लिए भारत की ओर से शतकीय साझेदारी करने वाली जोडिय़ों के बारे में जानते हैं।
साल 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने पारी और 140 रन से जीत दर्ज की थी।ढाका में हुए उस मैच में भारत से सचिन तेंदुलकर और जहीर खान ने 10वें विकेट के लिए 133 रन की साझेदारी की थी।तेंदुलकर ने नाबाद 248 रन बनाए और जहीर 75 रन बनाकर आउट हुए थे।भारत ने पहली पारी 526 के स्कोर पर घोषित की थी। बांग्लादेश ने अपनी दोनों पारियों में क्रमश: 184 और 202 के स्कोर किए थे।
साल 2014 में नॉटिंघम में भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ 10वें विकेट के लिए 111 रन जोड़े और उनकी साझेदारी की बदौलत भारत ने पहली पारी में 457 रन बनाए थे।उस मुकाबले में भुवनेश्वर (58) और शमी (51*) ने अर्धशतक लगाए थे। जवाब में इंग्लैंड ने सभी विकेट खोकर 496 रन बनाए थे।इसके बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी 391/9 के स्कोर पर घोषित की और मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।
भारत की ओर से हेमू अधिकारी और गुलाम अहमद की जोड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ 1952 में खेले गए टेस्ट में शतकीय साझेदारी (109) की थी।अधिकारी 81 रन बनाकर नाबाद रहे और आखिरी बल्लेबाज गुलाम 50 रन बनाकर आउट हुए थे।भारत ने अपनी पहली पारी में 372 रन बनाए थे। इसके बाद पाकिस्तानी टीम 150 और 152 रन पर ढेर हुई थी।भारत ने वो मैच पारी और 70 रन से जीता था।
साल 2010 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया टेस्ट ड्रॉ रहा था।हैदराबाद में हुए मैच में कीवी टीम ने अपनी पहली पारी में 350 रन बनाए थे। जवाब में मेजबान टीम ने 472 रन बनाते हुए बढ़त हासिल की थी।भारत को बढ़त दिलाने में हरभजन सिंह और श्रीसंत की अहम भूमिका रही थी। इस जोड़ी ने 105 रन (10वें विकेट) जोड़े थे।हरभजन 111 रन बनाकर नाबाद रहे थे और श्रीसंत ने 24 रन बनाए थे।
विश्व क्रिकेट में 10वें विकेट के लिए सर्वोच्च साझेदारी का रिकॉर्ड जो रूट और जेम्स एंडरसन के नाम दर्ज है। इस इंग्लिश जोड़ी ने 2014 में भारत के खिलाफ 198 रन जोड़े थे। रूट ने नाबाद 154 रन और एंडरसन ने 81 रन बनाए थे।

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More