0-भारत बनाम बांग्लादेश, दूसरा टी-20
नईदिल्ली, 08 अक्टूबर। भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले टी-20 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम को 7 विकेट से हराया था।अब सीरीज का दूसरा मैच 9 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।इंदौर में खेले गए पहले टी-20 में बांग्लादेशी टीम चुनौती देने में नाकाम रही थी। ऐसे में भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी।आइए मैच की पिच रिपोर्ट, मौसम का हाल और अन्य आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
इस स्टेडियम की पिच काली मिट्?टी से बनी है, जो काफी कठोर और सपाट है। यही कारण है कि यहां बड़े स्कोर आसानी से बन जाते हैं।कुल मिलाकर यह पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। टी-20 क्रिकेट में यहां गेंदबाजों के लिए कठिनाई बढ़ जाती है। ऐसे में उन्हें विकेट निकालने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने होते हैं।यहां पहली पारी का औसत स्कोर 164 रन है।
भारतीय टीम ने इस मैदान पर अब तक 3 टी-20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 1 मैच में उसे जीत और 2 मुकाबलों में हार मिली है।बांग्लादेश की टीम ने यहां सिर्फ 1 टी-20 मैच खेला है, जिसमें उसे जीत मिली थी।इस मैदान पर कुल 7 टी-20 मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 3 मैच जीते हैं और पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने 4 मैच अपने नाम किए हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, 9 अक्टूबर को दिल्ली में गर्म दिन रहेगा। दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम 24 डिग्री तक रहने की उम्मीद है। मैच की शुरुआत शाम 7:0 बजे से होगी। मुकाबले में बारिश की संभावना नहीं है।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय ने बनाए हैं। उन्होंने 3 पारियों में 41.66 की औसत से 125 रन बनाए हैं।शिखर धवन ने इस मैदान पर 2 मैच की 2 पारियों में 60.50 की औसत और 128.72 की स्ट्राइक रेट से 121 रन बनाए हैं।बांग्लादेश से मुशफिकुर रहीम ने इकलौती पारी में 60 रन बनाए हैं।गेंदबाजों में युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल ने यहां पर 3-3 विकेट लिए हैं।
००