Home » पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड: बाबर आजम का दूसरे टेस्ट से बाहर होना तय

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड: बाबर आजम का दूसरे टेस्ट से बाहर होना तय

by Bhupendra Sahu

नईदिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी बाबर आजम को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से राष्ट्रीय टीम से बाहर किया जाना तय नजर आ रहा है।यह निर्णय मुल्तान में इंग्लैंड के हाथों पाकिस्तान की पारी से हार के कुछ दिन बाद आया है।मोहसिन नकवी की अध्यक्षता वाली और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा नियुक्त 5 सलाहकारों वाली नवगठित चयन समिति ने लाहौर में एक बैठक के बाद बाबर को बाहर करने की सिफारिश की है।
चयन समिति की सिफारिश के बावजूद बाबर को कप्तान शान मसूद और टेस्ट कोच जेसन गिलेस्पी का समर्थन मिला है।मसूद ने सार्वजनिक रूप से बाबर को पाकिस्तान का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया तथा खिलाडिय़ों के साथ धैर्य रखने के महत्व पर बल दिया।गिलेस्पी ने भी यही राय दोहराते हुए टीम चयन में निरंतरता की वकालत की। हालांकि, पैनल का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट में रन नहीं बना पाने के कारण बाबर के लिए ब्रेक फायदेमंद हो सकता है।
बाबर पिछले 2 साल से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और उन्होंने दिसंबर 2022 के बाद से कोई टेस्ट अर्धशतक नहीं लगाया।इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में वह 2 पारियों में 35 रन ही बना सके। इससे उनका अर्धशतक का सूखा 18 पारियों तक बढ़ गया और जनवरी 2023 से उनकी औसत 21 से नीचे आ गई।बता दें, वनडे विश्व कप 2023 से पाकिस्तान के बाहर होने के बाद बाबर की कप्तानी पर भी सवाल खड़े हुए हैं।
आकिब जावेद, असद शफीक, अजहर अली, अलीम डार और विश्लेषक हसन चीमा की चयन समिति ने शनिवार को मसूद और गिलेस्पी से मुलाकात कर 15 अक्टूबर से शुरू होने वाले टेस्ट के लिए टीम में बदलावों पर चर्चा की।अबरार अहमद के बीमार होने के कारण खेलने की संभावना नहीं है। शाहीन अफरीदी भी घुटने की चोट के कारण बाहर हो सकते हैं। चयनकर्ता नोमान अली और साजिद खान को संभावित स्पिनर के रूप में विचार कर रहे हैं।
००

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More