Home » 27 चौके और 7 छक्के, ट्रेविस हेड ने लगा दिया वनडे का सबसे तेज दोहरा शतक

27 चौके और 7 छक्के, ट्रेविस हेड ने लगा दिया वनडे का सबसे तेज दोहरा शतक

by Bhupendra Sahu

नईदिल्ली। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड अपनी विस्फोटक पारी से पिछले 2 साल में गेंदबाजों के लिए आतंक साबित हुए हैं. हेड ने पिछले 2 साल में हर फॉर्मेट में रन बनाए हैं और ऑस्ट्रेलिया को 2 बार आईसीसी खिताब दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई है. हेड का घरेलू क्रिकेट में भी एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड था जो टूट गया है.
ट्रेविस हेड और भारत के एन जगदीशन के नाम लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक बनाने का रिकॉर्ड था. इन दोनों बल्लेबाजों ने 114-114 गेंदों पर दोहरा शतक लगाया था. न्यूजीलैंड के एक बल्लेबाज ने ये रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज चैड बोज ने लिस्ट ए क्रिकेट का सबसे तेज दोहरा शतक लगाते हुए ट्रेविस हेड और भारत के एन जगदीशन का पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. चेड बोज ने मात्र 103 गेंद में लिस्ट ए क्रिकेट का सबसे तेज दोहरा शतक लगा दिया. बोज ने फॉर्ड ट्रॉफी ने केंटरबरी और आटागो के बीच खेले गए मैच में 110 गेंद में 205 रन की पारी खेली. इस पारी में 27 चौके और 7 छक्के लगाए. हालांकि इस पारी के बावजूद बोज की टीम 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 353 रन ही बना सकी.
32 साल के चैड बोज ने न्यूजीलैंड के लिए 6 वनडे और 11 टी 20 मैच खेले हैं. 6 वनडे में 99 और 11 टी 20 में 187 रन उनके नाम हैं. लिस्ट ए क्रिकेट में 100 मैचों में 8 शतक लगाते हुए उन्होंने 3492 रन बनाए हैं. वहीं प्रथम श्रेणी के 92 मैचों में 9 शतक लगाते हुए 4186 रन और 110 टी 20 में 2769 रन उन्होंने बनाए हैं.

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More