रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना दिवस के अवसर पर नवा रायपुर में आयोजित राज्योत्सव के दौरान 6 नवंबर को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ राज्य के 36 विभितियों का सम्मान करेंगे। राज्य शासन ने अलंकरण के लिए सम्मान सूची जारी कर दी है। इस सूचनी में नारायणपुर के बुटलूराम माथरा का भी नाम है। बुटलूराम माथरा वही है जिनका जिक्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में अपने मन की बात की थी। अब बुटलूराम माथरा को शहीद वीर नारायण सम्मान से नवाजा जाएगा।
बता दे प्रधानमंत्री मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 115वें एपिसोड में नारायणपुर जिले के देवगांव निवासी बुटलूराम माथरा की प्रशंसा PM ने की थी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा थ कि छत्तीसगढ़ में नारायणपुर के बुटलूराम माथरा जी अबूझमाड़िया जनजाति की लोक कला को संरक्षित करने में जुटे हुए हैं। उनकी ये कला ‘‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओंऔर ‘‘स्वच्छ भारत जैसे अभियान से लोगों को जोड़ने में भी बहुत कारगर रही है। बुटलूराम माथरा पिछले चार दशकों से जनजातीय लोककला के संरक्षण में सक्रिय हैं।
पीएम मोदी ने कहा था कि उनके प्रयासों ने न केवल स्थानीय संस्कृति को जीवित रखा है, बल्कि उन्होंने अपनी कला के माध्यम से सामाजिक अभियानों को भी बढ़ावा दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसे कार्य समाज को प्रेरित करते हैं और देश की सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने में सहायक होते हैं। बुटलूराम माथरा ने बताया कि उन्होंने 5वीं कक्षा तक पढ़ाई की है, लेकिन इसके बावजूद उनकी कला ने उन्हें एक नया मार्ग प्रशस्त किया है। बुटलूराम का मानना है कि कला समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकती है और इससे आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित किया जा सकता है।