Home » पाकिस्तान ने दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया, ये बने रिकॉर्ड्स

पाकिस्तान ने दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया, ये बने रिकॉर्ड्स

by Bhupendra Sahu

नईदिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को हराते हुए सीरीज में फिलहाल 1-1 से बराबरी हासिल की।एडिलेड में खेले गए मुकाबले में हारिस रऊफ की घातक गेंदबाजी (5/29) के सामने मेजबान टीम सिर्फ 163 रन पर ही सिमट गई।जवाब में छोटे से लक्ष्य को पाकिस्तान ने सैम अयूब की पारी (82) की मदद से हासिल किया।आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 41 के स्कोर तक अपने सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए। पाकिस्तान को शाहीन अफरीदी ने दोनों सफलताएं दिलाई।इसके बाद स्टीव स्मिथ (35) को छोड़कर अन्य ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी को कोई जवाब नहीं दिखा।रऊफ की घातक गेंदबाजी के चलते मेजबान टीम सिर्फ 35 ओवर में ही सिमट गई।जवाब में पाकिस्तान ने अयूब और अब्दुल्ला शफीक के अर्धशतकों से लक्ष्य हासिल किया।
रऊफ ने जोस इंग्लिस (18) के रूप में अपनी पहली सफलता हासिल की। इसके बाद उन्होंने मार्नस लाबुशेन (6), आरोन हार्डी (14), ग्लेन मैक्सवेल (16) और पैट कमिंस (13) के विकेट चटकाए।उन्होंने अपने 8 ओवर में 29 रन दिए।वह ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 5 विकेट हॉल लेने वाले पाकिस्तान के चौथे गेंदबाज बने।उनसे पहले वसीम अकरम (5/21), शोएब अख्तर (5/25) और हसन अली (5/52) ऐसा कारनामा कर चुके हैं।
छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए अयूब ने अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक लगाया।बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 71 गेंदों में 82 रन की प्रभावशाली पारी खेली।अच्छी बल्लेबाजी कर रहे अयूब लेग स्पिनर एडम जैम्पा का शिकार बने। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में 5 चौके और 6 छक्के भी लगाए।उन्होंने शफीक के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी भी की।

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More