नईदिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच खेले गए दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय में वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी की और 5 विकेट अपने नाम किए।वह भारत के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 5 विकेट लेने वाले 5वें गेंदबाज बने हैं। हालांकि, उनकी इस शानदार गेंदबाजी के बाद भी भारतीय टीम को 3 विकेट से हार मिली।ऐसे में आइए टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 5 विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाजों पर एक नजर डालते हैं।
साल 2019 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर आई थी। सीरीज के तीसरे टी-20 में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 174/5 का स्कोर बनाया था।जवाब में बांग्लादेश 144 रन पर ऑलआउट हो गई थी।भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने 3.2 ओवर गेंदबाजी की थी और केवल 7 रन खर्च कर 6 विकेट झटके थे। उनकी इकॉनमी रेट 2.10 की रही थी। भारतीय टीम ने यह मुकाबला 30 रन से जीता था।
साल 2017 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर आई थी। तीसरा टी-20 मुकाबला बेंगलुरु में खेला गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 202/6 का स्कोर बनाया था।जवाब में इंग्लैंड सिर्फ 127 रन पर ऑलआउट हो गई थी। युजवेंद्र चहल ने उस मुकाबले में घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 25 रन देकर 6 विकेट झटके थे। उनकी इकॉनमी रेट 6.25 की रही थी।भारतीय टीम को 75 रन से जीत मिली थी।
2022 के एशिया कप में भारतीय टीम का सामना अफगानिस्तान क्रिकेट टीम से हुआ था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने विराट कोहली के शतक (122*) की मदद से 212/2 रन बना दिए थे।जवाब में अफगानिस्तान 20 ओवर में सिर्फ 111/8 का स्कोर बना पाई। भुवनेश्वर कुमार ने उस मुकाबले में 4 ओवर में 1 मेडन ओवर के साथ सिर्फ 4 रन खर्च किए और 5 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।उनकी इकॉनमी सिर्फ 1 की रही थी।
साल 2023 में दक्षिण अफ्रीका भारत के दौरे पर आई थी। तीसरे टी-20 में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 201/7 का स्कोर बनाया था।सूर्यकुमार यादव ने 56 गेंदों में 100 रन जड़ दिए थे।जवाब में दक्षिण अफ्रीका सिर्फ 95 रन पर ऑलआउट हो गई थी। कुलदीप यादव ने 2.5 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 5 विकेट झटके थे। उनकी इकॉनमी रेट 6 की रही थी। भारतीय टीम ने 106 रन से मुकाबला जीता था।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 124/6 का स्कोर ही बना पाई थी।ऐसा लगा दक्षिण अफ्रीका ये मुकाबला आसानी से जीत जाएगी, लेकिन वरुण ने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 5 विकेट झटके और मुकाबला पूरी तरह से पलट दिया। उनकी इकॉनमी रेट 4.20 की रही थी।दक्षिण अफ्रीका ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के मदद से यह मैच 3 विकेट से जीत लिया।
००