Home » द साबरमती रिपोर्ट की बॉक्स ऑफिस पर स्लो ओपनिंग

द साबरमती रिपोर्ट की बॉक्स ऑफिस पर स्लो ओपनिंग

by Bhupendra Sahu

अभिनेता विक्रांत मैसी काफी समय से फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को लेकर चर्चा में हैं। बीते शुक्रवार यानी 15 नवंबर को उनकी इस फिल्म ने सिनेमाघरों का रुख किया।इसमें भले ही विक्रांत की अदाकारी की तारीफ हुई, लेकिन कमजोर पटकथा और कहानी के चलते विक्रांत भी फिल्म की नैया पार नहीं लगा पाए।अब फिल्म की कमाई के पहले दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं।आइए जानें विवादों के बीच आई इस फिल्म के पहले दिन का कारोबार।
सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन केवल 1.15 करोड़ रुपये कमाए हैं, जो बेहद ही कम हैं।इस फिल्म को एडवांस बुकिंग में भी कोई फायदा नहीं मिला है, लेकिन निर्माताओं को उम्मीद है कि फिल्म को वीकेंड का फायदा जरूर मिलेगा।बता दें कि द साबरमती रिपोर्ट 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी है और पहले दिन की कमाई देख तो लगता है कि हिट होने के लिए फिल्म को काफी लंबा सफर तय करना होगा।
यह गुजरात के गोधरा कांड पर आधारित है। 27 फरवरी, 2002 को साबरमती एक्सप्रेस अयोध्या से अहमदाबाद जा रही थी, जिसमें ज्यादातर हिंदू तीर्थयात्री सवार थे।इस ट्रेन के एक कोच में कुछ लोगों ने आग लगा दी थी और इस घटना में 59 लोगों की जान चली गई। इसके चलते पूरे गुजरात में सांप्रदायिक दंगे भड़क उठे थे।इस घटना और दंगों को हिंदी और अंग्रेजी मीडिया ने कैसे दिखाया, फिल्म द साबरमती रिपोर्ट इसे ही दिखाती है।
द साबरमती रिपोर्ट का निर्देशन धीरज सरना ने किया है। फिल्म में विक्रांत एक पत्रकार की भूमिका में नजर आए हैं। उनके साथ रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना भी अहम किरदार निभाती दिखी हैं।बता दें कि द साबरमती रिपोर्ट के चलते विक्रांत को जान से मारने की धमकियां दी जा रही थीं। उनके साथ-साथ उनके 9 महीने के बेटे को भी धमकाया गया था।इसके बाद विक्रांत बोले थे कि वह इसके कारण अपनी कहानियां कहना बंद नहीं करेंगे।
उधर 1 नवंबर को सिंघम अगेन सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। पहले दिन सिंघम अगेन ने अपना जलवा बिखेरा था, लेकिन दिन बढऩे के साथ इसकी कमाई में कमी आ गई.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, सिंघम अगेन ने रिलीज के 15वें दिन 2.75 करोड़ रुपये और भूल भुलैया 3 ने 4 करोड़ रुपये की कमाई की है।
००

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More