रायपुर। केन्द्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) के पूर्व अध्यक्ष टोमन सिंह सोनवानी को रायपुर स्थित एक स्टील कंपनी के निदेशक से 45 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने बजरंग पावर एंड इस्पात लिमिटेड के निदेशक श्रवण कुमार गोयल को भी गिरफ्तार किया है। आरोप है कि गोयल ने ग्रामीण विकास समिति के माध्यम से 20 और 25 लाख रुपये की दो किस्तों में रिश्वत का भुगतान किया था। सोनवानी के रिश्तेदार ग्रामीण विकास समिति के सदस्य थे। आरोप है कि गोयल के बेटे शशांक और बहू भूमिका कटियार को डिप्टी कलेक्टर बनाने के लिए रिश्वत दी गई थी।
बता दें 11 मई 2023 को सीजीपीएससी 2021 का अंतिम परिणाम जारी किया गया था। इसमें 15 अभ्यर्थी डिप्टी कलेक्टर के लिए चयनित हुए थे। इनमें शशांक गोयल ने तीसरा और भूमिका कटियार ने चौथा स्थान प्राप्त किया था। इस सूची में 15 अभ्यर्थियों का चयन डिप्टी कलेक्टर के लिए हुआ था। संदिग्ध परिणामों के बाद इस मामले की जांच की मांग उठाई गई थी।आरोप था कि मेरिट सूची में पीएससी अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी के रिश्तेदारों और कांग्रेस पार्टी के नेताओं के करीबियों का फर्जी तरीके से चयन किया गया था। आरोपों के बाद भी पूर्व सरकार ने इसकी जांच नहीं कराई। फिर इस मामले में भाजपा नेता और पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।
हाईकोर्ट के आदेश पर रुकी नियुक्तियां
ननकी राम कंवर की याचिका के बाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद 18 अभ्यर्थियों की नियुक्ति को रोकने के आदेश दिए थे। 2023 के विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत के बाद यह मामला आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो और एंटी करप्शन ब्यूरो को सौंपी थी और बाद में सीबीआई को जांच का जिम्मा दिया गया। इसके बाद भर्ती में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार के आरोप में पीएससी के तत्कालीन अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी, सचिव जीवन किशोर ध्रुव और परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक सहित अन्य अधिकारियों के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में सोमवार को टोमन सिंह सोनवानी व स्टील कारोबारी श्रवण गोयल की गिरफ्तारी हुई है।
सीएम साय ने कहा- कड़ी सजा मिलेगी
सीबीआई की कार्रवाई के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीएम साय ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि “मेरा छत्तीसगढ़ के युवा अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि आप सभी मन लगा कर पढ़ाई करें और अपना भविष्य उज्ज्वल बनाएं। हमारी सरकार आपके हितों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है। आपके भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी।“