जयपुर । जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शुक्रवार को ऑल इंडिया LIC गेम्स 2024-25 का समापन हुआ। इस प्रतिष्ठित आयोजन में कैरम प्रतियोगिता ने खासा ध्यान खींचा। राजस्थान कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरज खत्री ने विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थिति दर्ज कराई और हाल ही में अंतरराष्ट्रीय कैरम फेडरेशन के महासचिव के रूप में चयनित वी. डी. नारायण को हार्दिक बधाई दी।
कैरम प्रतियोगिता में दिल्ली बाबू ने पुरुष वर्ग में अपनी महारथ का प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। वहीं, महिला वर्ग में एस अपूर्वा ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए विजयी ताज हासिल किया। यह आयोजन खेल भावना, समर्पण और प्रतिस्पर्धा का बेहतरीन उदाहरण बनकर उभरा।
सूरज खत्री ने अपने संबोधन में खेलों के प्रति युवाओं के उत्साह को सराहा और कहा कि ऐसे आयोजन न केवल खिलाड़ियों के कौशल को निखारते हैं बल्कि खेलों को बढ़ावा देने में भी अहम भूमिका निभाते हैं। LIC गेम्स ने एक बार फिर से साबित किया कि खेल एकता और प्रेरणा के प्रतीक हैं।