Home » हैरी ब्रुक ने दी यशस्वी जायसवाल को पटखनी, आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में लगा झटका

हैरी ब्रुक ने दी यशस्वी जायसवाल को पटखनी, आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में लगा झटका

by Bhupendra Sahu

नई दिल्ली। इंग्लैंड की तरफ से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले हैरी ब्रुक ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में तहलका मचा दिया है। उन्होंने भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल से दूसरा स्थान छीन लिया है। हैरी अब आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। वहीं, यशस्वी जायसवाल को 2 स्थानों का नुकसान हुआ है, जिससे वह चौथे पायदान पर खिसक गए हैं।

हैरी ब्रुक इंग्लैंड के उभरते हुए बल्लेबाज हैं और वह लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पहले टेस्ट में ब्रुक ने शानदार 171 रन की पारी खेली, जिसने उन्हें टेस्ट का नंबर 2 बल्लेबाज बना दिया। क्राइस्ट चर्च में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया था। यशस्वी जायसवाल ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की थी, लेकिन अब वह चौथे स्थान पर आ गए। हैरी ब्रूक के 854 अंक हैं।

न्यूजीलैंड के केन विलियमसन ने एक ही टेस्ट में दो अर्धशतक के साथ नंबर 3 पर अपना स्थान बरकरार रखा है। इस बीच, यशस्वी जयसवाल के पास 825 रेटिंग अंक हैं। उम्मीद है कि यशस्वी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में फिर से धमाकेदार पारी खेलकर एक बार फिर टेस्ट रैंकिंग में छलांग लगाएंगे। हैरी ब्रुक से ऊपर उन्हीं के हमवतन और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट हैं, जो टेस्ट के नंबर वन बल्लेबाज बने हुए हैं।

हैरी ब्रुक के अलावा इंग्लैंड के ओली पोप और कप्तान बेन स्टोक्स ने भी रैंकिंग में छलांग लगाई है। ओली पोप 8 स्थान ऊपर चढ़कर 32वें स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि स्टोक्स को 7 स्थान का फायदा हुआ। अब वह 34वें पायदान पर पहुंच गए हैं।

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More