राजनांदगांव। राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनादेश परब के अवसर पर कृषि विभाग द्वारा नया कृषि उपज मंडी बसंतपुर राजनांदगांव में एक दिवसीय किसान सम्मेलन सह कृषि मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री का संदेश विष्णु की पाती किसानों को दी गई, जिसे पाकर किसानों ने खुशी जाहिर की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व सासंद मधुसूदन यादव तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में अध्यक्ष जिला पंचायत गीता साहू, कोमल सिंह राजपूत अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर संजय अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। पूर्व सासंद मधुसूदन यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार किसान हितैषी सरकार है और किसान क्रेडिट कार्ड एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से ज्यादा से ज्यादा किसानों को लाभान्वित करने के लिए कार्य कर रही है। हर वर्ष किसानों के लिए धान खरीदी के समर्थन मूल्य वृद्धि हो रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जैसी योजनाओं से किसानों को साहूकार के चंगुल से निकालने लिए कार्य किया जा रहा है। कृषि क्षेत्र का देश के सकल घरेलू उत्पाद में 70 प्रतिशत से अधिक योगदान है। कृषि क्षेत्र के साथ ही मत्स्य पालन, बकरी पालन, दुग्ध उत्पादन जैसे कृषि क्षेत्र से जुड़े अन्य कार्य करते हुए किसानों की आय में वृद्धि करने की आवश्यकता है।