कोरिया । ग्राम भट्टीपारा और आसपास के इलाकों में महतारी वंदन योजना ने महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया है। राज्य सरकार द्वारा हर माह महिलाओं के बैंक खातों में एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता उनके परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना ने न केवल महिलाओं को सशक्त किया है, बल्कि उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति को भी मजबूत किया है।
लाभार्थियों ने साझा किए अनुभव :
योजना से लाभान्वित बेबी सिंह, रनिया और मुनेश्वरी ने सरकार का आभार प्रकट किया। बेबी सिंह ने कहा, ’’इस योजना से मिलने वाली राशि मेरे परिवार की दैनिक जरूरतों को पूरा करने में बहुत मददगार साबित हो रही है।’’
रनिया ने बताया, ’’यह पैसा मेरे घर की आवश्यक जरूरतें पूरी करने में सहायक है और मेरे जीवन को आसान बना रहा है।’’ वहीं मुनेश्वरी ने कहा, ’’मैं इस पैसे को बचाकर भविष्य में उपयोग कर रही हूं। यह योजना आत्मनिर्भर बनने की दिशा में बड़ा कदम है।’’