सूरजपुर । विगत दिवस खाद्य विभाग व अन्य विभागों की संयुक्त टीम के अधिकारियों ने 25 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया। गौरतलब है कि कलेक्टर एस जयवर्धन के नेतृत्व में जिले में अवैध धान को लेकर कार्यवाही लगातार की जा रही है।
इसी क्रम में बलंगी से 62 बोरी वजन लगभग 25 क्विंटल अवैध धान रात में राजेश जायसवाल द्वारा लाया जा रहा था। खाद्य अधिकारी, खाद्य निरीक्षक एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए राजेश जायसवाल से उक्त अवैध धान की जब्ती की गई।