Home » ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष चार बल्लेबाजों ने ठोके अर्धशतक, बुमराह ने भारत की वापसी कराई

ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष चार बल्लेबाजों ने ठोके अर्धशतक, बुमराह ने भारत की वापसी कराई

by Bhupendra Sahu

मेलबर्न,। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के चौथे टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है. बॉक्सिंग डे पर शुरु हुए इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया है और पहले दिन की समाप्ती तक मजबूत स्कोर बना लिया है. ऑस्ट्रेलिया के लिए सैम कोंटास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने अर्धशतक लगाए.
ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में 19 साल के सैम कोंस्टास ने डेब्यू किया. दाएं हाथ के इस विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ने 65 गेंद पर 60 रन की पारी खेली. इसके अलावा उस्मान ख्वाजा ने 57, मार्नस लाबुशेन ने 72 रन बनाए, एलेक्स कैरी 31 रन बनाकर आउट हुए. स्टीव स्मिथ रन पर नाबाद हैं. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बना लिए हैं.
दिन के पहले 2 सेशन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहे थे. कंगारु टीम ने सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर 200 से उपर रन बना दिए थे लेकिन तीसरे सेशन में भारत ने वापसी की और विकेट गिरा दिए. भारत की वापसी जसप्रीत बुमराह ने कराई. हेड को 0 और मार्श को 4 के स्कोर पर आउट कर टीम इंडिया ने वापसी की नहीं तो ऑस्ट्रेलिया और मजबूत स्थिति में हो सकती थी. तीसरे सेशन में भारत को 4 विकेट मिले जिसमें 2 बुमराह के थे. बुमराह को अबतक कुल 3 विकेट मिले हैं.
जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में भारत की वापसी जरुर कराई लेकिन एक बार फिर से उन्हें दूसरे तेज गेंदबाजों मोहम्मद सिराज और आकाश दीप से उम्मीद के मुताबिक साथ नहीं मिल सका. नीतिश रेड्डी असरहीन रहे और कप्तान ने उनसे ज्यादा गेंदबाजी भी नहीं कराई. आकाश दीप, जडेजा और सुंदर को 1-1 विकेट मिले.
भारतीय टीम इस मैच में 1 बड़े बदलाव के साथ उतरी है. टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शुभमन गिल को मौका नहीं मिल पाया है. लगातार विदेशी पिच पर खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें टीम से बाहर किया गया है. उनकी जगह किसी बल्लेबाज को नहीं बल्कि ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को टीम में जगह दी गई है.

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More