नई दिल्ली पत्तन, पोतपरिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा है कि असम और पूर्वोत्तर क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अभूतपूर्व विकास हो रहा है और इस वजह से यह क्षेत्र परिवर्तन के दौर से गुज़र रहा है।
श्री सोनोवाल ने अपने संसदीय क्षेत्र असम के डिब्रूगढ़ में बुधवार को कहा कि विकास के बारे में कहा कि अभूतपूर्व विकास के कारण क्षेत्र में बड़ा बदलाव आ रहा है और परिवर्तनकरी विकास क्षेत्र में हो रहा है। उन्होंने कहा,“शक्तिशाली ब्रह्मपुत्र न केवल जीवन रेखा के रूप में बहती है बल्कि लोगों की असीम ऊर्जा के प्रतीक के रूप में भी बहती है, जो उभरते हुए नए भारत के नए आत्मविश्वास का प्रतीक है।