Home » रवींद्र जडेजा टेस्ट से संन्यास लेने जा रहे हैं? लेटेस्ट इंस्टा स्टोरी से दिया हिंट

रवींद्र जडेजा टेस्ट से संन्यास लेने जा रहे हैं? लेटेस्ट इंस्टा स्टोरी से दिया हिंट

by Bhupendra Sahu

नईदिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिली शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया के सितारे गर्दिश में हैं. फैंस जमकर खिलाडिय़ों की आलोचना कर रहे हैं. खासतौर पर सीनियर खिलाड़ी लगातार फैंस के निशाने पर बने हुए हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर खलबली मचा दी है. दरअसल, जडेजा ने इंस्टास्टोरी पर एक फोटो शेयर की जिसे देखने के बाद फैंस उनके रिटायरमेंट की बात करने लगे हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन बहुत खराब देखने को मिला. 5 मैचों की सीरीज के पहले 2 मैचों में उनको खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन बचे हुए 3 मैचों में उन्हें प्लेइंग-11 में शामिल किया गया. हालांकि, इन 3 मैचों में उनका प्रदर्शन बहुत खराब रहा. 3 मुकाबलों में जडेजा के बल्ले से मात्र 135 रन देखने को मिले, जिसमें एक अर्धशतक शामिल था और गेंदबाजी में उनके खाते में कुल 4 विकेट आए. ब्रिस्बेन और सिडनी टेस्ट में तो जडेजा को एक विकेट तक नहीं मिला.
इसी बीच वतन वापसी के बाद सोशल मीडिया पर रवींद्र जडेजा ने एक पोस्ट किया है, जिसके बाद उनके टेस्ट से संन्यास लेने के कयास लगने लगे हैं. जडेजा ने इंस्टा स्टोरी पर अपनी नंबर-8 की टेस्ट जर्सी शेयर की है… हालांकि उन्होंने इस पोस्ट पर कोई भी कैप्शन नहीं दिया, लेकिन फैंस उनकी जर्सी की फोटो देखने के बाद जड्डू के संन्यास की अटकलें लगाने लगे हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने पर संदेह जताया जा रहा है. माना जा रहा है, सिलेक्टर्स उनकी जगह अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर को प्राथमिकता दे सकते हैं. बता दें, रवींद्र जडेजा ने 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के बाद कोई एकदिवसीय मैच नहीं खेला हैं.
रवींद्र जडेजा ने भारत के लिए 80 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 3370 रन बनाए हैं और 323 विकेट भी झटके हैं. इसके अलावा उन्होंने 197 वनडे और 74 टी-20 आई मैच खेले गए हैं. उन्होंने क्रमश: 2756 और 515 रन, वहीं 220 और 54 विकेट झटके हैं.

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More