Home » धान खरीदी के लिए शेष दिनों में करे कड़ी निगरानी : कलेक्टर अग्रवाल

धान खरीदी के लिए शेष दिनों में करे कड़ी निगरानी : कलेक्टर अग्रवाल

by Bhupendra Sahu

गरियाबंद । कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने आज जिले में चल रहे धान खरीदी के संबंध में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने धान खरीदी पर जरूरी निगरानी रखते हुए वास्तविक किसानों से ही धान खरीदी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि किसी धान खरीदी केंद्र में अनियमितता पाई जाती है, तो नोडल अधिकारी सहित संबंधितों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने कहा कि धान खरीदी के लिए केवल 7 कार्य दिवस शेष है। जिले के लगभग 90 प्रतिशत किसानों ने अपना धान विक्रय कर लिया है। उन्होंने कहा कि आखिरी दिनों में अवैध धान बिक्री की आशंका को रोकने सख्ती से निगरानी करें। साथ ही रकबा समर्पण एवं भौतिक सत्यापन भी सुनिश्चित करे।

कलेक्टर अग्रवाल ने शून्य रकबा समर्पण वाले उपार्जन केन्द्रों में अधिकतम धान खरीदी की रिपोर्ट पर नाराजगी जताई। उन्होंने संबंधित उपार्जन केन्द्रो की कड़ाई से जांच करने हेतु सर्व संबंधितों को निर्देशित किया। साथ ही सहकारिता, खाद्य एवं बैंक नोडल के फील्ड अधिकारियों को सभी उपार्जन केन्द्रों का सतत निरीक्षण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कम रकबा समर्पण एवं अनियंत्रित धान खरीदी पर डीएमओ, सहकारी बैंक के नोडल, एआरसीएस, खाद्य निरीक्षक, सहकारिता विस्तार अधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। साथ ही सोहागपुर केन्द्र में अधिक धान खरीदी पर केन्द्र प्रभारी पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिये। इस दौरान बैठक में खाद्य अधिकारी, डीएमओ, एआरसीएस, सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी सहित फूड इंस्पेक्टर एवं खाद्य-सहकारिता विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More