0-आईपीएल 2025 में आरसीबी के लिए खेलेगा
नईदिल्ली। इस समय दुनियाभर में 3 टी 20 लीग खेली जा रही है. ऑस्ट्रेलिया में बीबीएल, साउथ अफ्रीका में एसएटी20 लीग लीग खेली जा रही है. इस के साथ ही यूएई में इंटरनेशनल टी 20 लीग खेली जा रही है. इस लीग में एमआई के एक पूर्व खिलाड़ी ने धुआंधार बल्लेबाजी की है और सिर्फ 5 गेंद पर 26 रन ठोक तहलका मचा दिया है.
21 जनवरी को आईएलटी20 का 14 वां मैच एमआई अमीरात और अबूधाबी नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. इस मैच में अमीरात को 28 रन से जीत मिली. अमीरात की तरफ से पारी के आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड ने तूफानी पारी खेली और सिर्फ 5 गेंद में 26 रन बना दिए. शेफर्ड ने अली खान के ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का, तीसरी और चौथी गेंद पर चौका लगाया. इसके बाद आखिरी 2 गेंदों पर भी इस बल्लेबाज ने 2 छक्के लगाए. कुल 5 गेंदों पर उन्होंने 26 रन बनाए.
पहले बैटिंग करते हुए निकोलस पूरन के 49 और रोमारियो शेफर्ड के 13 गेंद में 3 छक्के और 4 चौके की मदद से बनाए नाबाद 38 रन की मदद से 6 विकेट पर 186 रन बनाए. अबूधाबी नाइट राइडर्स 9 विकेट पर 158 रन बना सकी और मैच 28 रन से हार गई. शेफर्ड ने दमदार बल्लेबाजी के बाद 2 विकेट भी झटके और प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
आईएलटी20 में एमआई अमीरात का हिस्सा रोमारियो शेफर्ड आईपीएल में भी मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे लेकिन आईपीएल 2025 से पहले एमआई ने उन्हें रिलीज कर दिया था. मेगा ऑक्शन में 1.5 करोड़ में इस विस्फोटक ऑलराउंडर को आरसीबी ने खरीदा था. शेफर्ड पूर्व में मुंबई इंडियंस के लिए भी तूफानी पारियां खेल चुके हैं. उनके मौजूदा फॉर्म को देख आरसीबी निश्चित रुप से राहत की सांस ले रही होगी और ये उम्मीद कर रही होगी कि आईपीएल के अगले सीजन में भी उनका ऐसा ही प्रदर्शन रहे.
००