बेमेतरा। नगरीय निकाय/त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के सफल आयोजन हेतु सभी सेक्टर अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आज जिला पंचायत के सभागार में किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, रणबीर शर्मा ने स्वयं उपस्थित रहकर अधिकारियों को निर्वाचन संबंधी सम्पूर्ण प्रक्रिया की जानकारी दी और उन्हें आवश्यक निर्देश दिए।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के अनुसार, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण प्रातः 11ः00 बजे से प्रारंभ हुआ, जबकि नगरीय निकाय चुनाव के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण दोपहर 12ः00 बजे से आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण मे जिला पंचायत सीईओ टेकचंद अग्रवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अंकिता गर्ग, एडीएम अनिल वाजपेयी, अपर कलेक्टर प्रकाश भारद्वाज सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर रणबीर शर्मा ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने मतदान प्रक्रिया, मतदाता सूची की सत्यता, ईवीएम/मतपेटी के संचालन और आदर्श आचार संहिता के पालन पर विशेष जोर दिया।
कलेक्टर ने यह भी स्पष्ट किया कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।