कोलकाता,। भारत ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए टी20 मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया है. टीम इंडिया के लिए अभिषेक शर्मा ने विस्फोटक प्रदर्शन किया. उन्होंने 79 रनों की पारी खेली. भारत ने इस जीत के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. टीम इंडिया के लिए वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह ने घातक गेंदबाजी की. अक्षर पटेल ने भी कमाल दिखाया.
इंग्लैंड के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करने आए. इस दौरान सैमसन 26 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 20 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 1 छक्का लगाया. कप्तान सूर्यकुमार यादव खाता तक नहीं खोल पाए. उन्हें जोफ्रा आर्चर ने जीरो पर आउट किया. अभिषेक ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 79 रनों की पारी खेली. तिलक वर्मा 19 रन बनाकर नाबाद रहे. हार्दिक पांड्या 3 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत ने 12.5 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया.
अभिषेक शर्मा ने भारत के लिए मैच विनिंग पारी खेली. उन्होंने महज 20 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. अभिषेक ने 34 गेंदों का सामना करते हुए 79 रन बनाए. उन्होंने 5 चौके और 8 छक्के लगाए.
आर्चर ने इंग्लैंड के लिए अच्छी बॉलिंग की. उन्होंने 4 ओवरों में 21 रन देकर 2 विकेट लिए. आदिल रशीद को भी एक सफलता हाथ लगी. उन्होंने 2 ओवरों में 27 रन दिए. इनके अलावा किसी को विकेट नहीं मिला.
इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में ऑल आउट होने के साथ 132 रन बनाए. टीम की शुरुआत बेहद खराब हुई थी. ओपनर फिल साल्ट जीरो पर आउट हुए. जबकि बेन डकेट 4 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन जोस बटलर ने पारी को संभाले रखा. उन्होंने अर्धशतक लगाया. बटलर ने 44 गेंदों में 68 रन बनाए. इस दौरान 8 चौके और 2 छक्के लगाए. हैरी ब्रूक ने 17 रनों का योगदान दिया. इनके अलावा कोई भी बैटर कुछ खास नहीं कर सका. आर्चर 12 रन और आदिल रशीद ने 8 रन का योगदान दिया.
टीम इंडिया के गेंदबाज कोलकाता में खूब चमके. वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवरों में 23 रन दिए और 3 विकेट लिए. अर्शदीप सिंह ने 4 ओवरों में 17 रन देकर 2 विकेट लिए. अक्षर पटेल ने 4 ओवरों में 22 रन देकर 2 विकेट लिए. उन्होंने एक मेडन ओवर निकाला. हार्दिक पांड्या को भी 2 विकेट मिले.
अर्शदीप सिंह ने कोलकाता में 2 विकेट लेकर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया. वे भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. उन्होंने अभी तक 97 विकेट लिए हैं. इस मामले में युजवेंद्र चहल समेत कई दिग्गज पीछे छूट गए.
००