बिलासपुर| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शुक्रवार को बिलासपुर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित विशाल रोड शो और आमसभा में सम्मिलित हुए, जहां जन समंदर उमड़ पड़ा। उन्होंने जनता से महापौर पद की प्रत्याशी पूजा विधानी और सभी वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयश्री दिलाने का आग्रह किया। श्री साय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने नगरीय निकायों के लिए “अटल विश्वास पत्र” बनाया है। इसके एक-एक वादे को पूरा करने हेतु हमारी सरकार संकल्पित है। मैं बिलासपुर की जनता से शहर के सर्वांगीण विकास के लिए नगर निगम में भाजपा की सरकार बनाने का आह्वान करता हूँ।

नगर के काली मंदिर, तिफरा से प्रारम्भ हुए इस रोड शो में भगवा समंदर नजर आया। सड़क के दोनों ओर हाथ में कमल का झंडा थामे भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आम जनों द्वारा पुष्पवर्षा के माध्यम से रोड शो का जगह-जगह स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री श्री साय ने भी जनता का अभिवादन स्वीकार किया। इस विशाल रोड शो का काफिला सत्ती गुड़ी चौक से प्रारम्भ होकर, पुराना ओवर ब्रिज, महाराणा प्रताप चौक, राजीव गांधी चौक, मंदिर चौक, इंदू चौक, मगरपारा चौक, अग्रसेन चौक, टेलीफोन एक्सचेंज रोड, पुराना बस स्टैंड, तेलीपारा रोड पहुंचा, वहां से मानसरोवर चौक, हटरी चौक, गांधी चौक, दयालबंद रोड, भगत सिंह चौक, गुरुनानक चौक, राजकिशोर नगर पुल, शनि मंदिर, शक्ति चौक, राजकिशोर नगर चौक, भक्त माता कर्मा चौक, खमतराई चौक, अशोक नगर चौक, नूतन चौक, सुभाष चौक होते हुए महामाया चौक में समापन हुआ।