इंटरनेट पर दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन का मजाक उड़ाने वाले मीम्स की बाढ़ आ गई। नेटिज़ेंस ने संख्याओं पर दिलचस्प राय रखी, जिससे पता चला कि शुरुआती रुझानों में कांग्रेस 0 और 1 सीटों के बीच अटकी हुई थी। भारतीय चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों में भी पार्टी को शून्य बढ़त मिली।
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाद्रा शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन पर पूछे गए सवाल को टाल गईं। राष्ट्रीय राजधानी में मतगणना जारी है, शुरुआती रुझानों में आप और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है, जबकि कांग्रेस निर्णायक हार की ओर बढ़ती दिख रही है। केरल के कन्नूर में सवाल पूछे जाने पर प्रियंका गांधी ने कहा, “मुझे नहीं पता, मैंने अभी तक नतीजों की जांच नहीं की है।”

इस बीच, इंटरनेट पर दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन का मजाक उड़ाने वाले मीम्स की बाढ़ आ गई। नेटिज़ेंस ने संख्याओं पर दिलचस्प राय रखी, जिससे पता चला कि शुरुआती रुझानों में कांग्रेस 0 और 1 सीटों के बीच अटकी हुई थी। भारतीय चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों में भी पार्टी को शून्य बढ़त मिली। इससे पहले दिन में, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान तेज हुई आप और कांग्रेस के बीच लड़ाई का मजाक उड़ाते हुए एक मीम साझा किया।
दिल्ली की 70 विधानसभा सीट के लिए जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 43 जबकि आम आदमी पार्टी (आप) 27 विधानसभा सीट पर आगे है। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर यह जानकारी दी गई है। नयी दिल्ली सीट पर तीन दौर की मतगणना के बाद ‘आप’ प्रमुख अरविंद केजरीवाल 343 मतों से आगे हैं। हालांकि, जगपुरा में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया 1,314 मतों से पीछे हैं। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार कालकाजी में मुख्यमंत्री आतिशी पहले दौर की मतगणना के बाद भाजपा के रमेश बिधूड़ी से 1,149 मतों से पीछे हैं।