गरियाबंद। नगरीय निकाय निर्वाचन – 2025 अंतर्गत जिले के एक नगर पालिका परिषद एवं पांच नगर पंचायत में 11 फरवरी 2025 को मतदान होगा। गरियाबंद जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक कुमार अग्रवाल ने जिले के एक नगर पालिका परिषद एवं पांच नगर पंचायत के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की कमीशनिंग कार्यों का जायजा लिया। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की कमीशनिंग का कार्य कृषि उपज मंडी परिसर में किया गया। इस दौरान संबंधित नगरीय निकायों के रिटर्निंग ऑफिसर और अभ्यार्थियों, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

जिले के एक नगर पालिका परिषद एवं पांच नगर पंचायत के लिए 4-4 टेबल लगाकर मतदान के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की कमीशनिंग कार्य किया गया। इसके माध्यम से बीयू में बैलेट पेपर लगाएं गए और पिंक पेपर से सील किया गया। ईवीएम में ईसीआईएल के इंजीनियरों के मार्गदर्शन से कार्य किया गया। कलेक्टर ने ईवीएम की कमीशनिंग पश्चात संबंधित बीयू- सीयू को नगरीय निकायों में सुरक्षा व्यवस्था के साथ शिफ्ट कराने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि नगर पालिका परिषद गरियाबंद, नगर पंचायत राजिम, कोपरा, फिंगेश्वर, देवभोग एवं छुरा में 15-15 वार्ड है। इनके लिए 30-30 मशीनों का कमीशनिंग कार्य किया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर अरविन्द पाण्डेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपूत, रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं सेक्टर आफिसर एवं कमीशनिंग कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि जिले के एक नगर पालिका परिषद एवं पांच नगर पंचायत निर्वाचन 11 फरवरी 2025 को मतदान प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।