नईदिल्ली। आईपीएल 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स ने एक बहुत ही मजबूत टीम तैयार की है, जिसकी कमान एक बार फिर संजू सैमसन संभालने वाले हैं. लेकिन, नीलामी से फ्रेंचाइजी ने कुछ ऐसे खिलाडिय़ों को खरीदा है, जो भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ा नाम ना बन सके हो, लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है.
मुंबई इंडियंस की खोज में अब आकाश मधवाल भी शामिल हो गए हैं. आकाश ने अपने प्रदर्शन से ना केवल टीम बल्कि हर किसी को इम्प्रेस किया. 2023 में उन्होंने 8 मैचों में 8.58 की इकॉनमी रेट से 14 विकेट लिए. पिछले साल उन्होंने केवल 5 मैच खेले और महंगे रहे.
हालांकि, उसके बारे में पसंद करने लायक बहुत कुछ है. मधवाल ना केवल स्पीड में कमांड रखते हैं बल्कि वह यॉर्कर फेंकने में भी माहिर हैं. वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तराखंड के लिए टॉप विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, उन्होंने 5 मैचों में 8.73 की औसत से 8 विकेट लिए.
तुषार देशपांडे को इंटरनेशनल दर्जा प्राप्त है लेकिन उन्होंने केवल 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. दाएं हाथ का ये तेज गेंदबाज पिछले 2 सीजन से चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लगातार गेंदबाजी कर रहा था. देशपांडे ने 2023 में 16 मैचों में 9.92 की इकॉनमी रेट से 21 विकेट लिए और इसके बाद आईपीएल 2024 में 8.83 आरपीओ पर 17 विकेट लिए.
राजस्थान रॉयल्स ने तुषार को खरीदने के लिए नीलामी में 6 करोड़ 50 लाख रुपये खर्च किए. आईपीएल 2025 में जोफ्रा आर्चर और संदीप शर्मा के साथ पेस अटैक को मजबूती देते नजर आएंगे.
कुमार कार्तिकेय आईपीएल 2022 सीजन की खोज में से एक थे. वह बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स रिस्ट स्पिनर हैं. कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने माना है कि इस तरह का टैलेंट कम ही देखने को मिलता है. उन्होंने दो सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए 12 मैच खेले लेकिन पर्याप्त प्रभाव नहीं डाल सके.
हालांकि, डोमेस्टिक क्रिकेट में वह तीनों फॉर्मेट में मध्य प्रदेश के लिए शानदार रहे हैं. कार्तिकेय ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 10 मैचों में 7.63 की इकॉनमी से 17 विकेट लिए. विजय हजारे ट्रॉफी में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा और उन्होंने 5 मैचों में सिर्फ 3.78 इकोनॉमी रेट के साथ 9 विकेट हासिल किए.
