रायपुर । रायपुर पुलिस ने देह व्यापार संचालित करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह अवैध व्यापार तेलीबांधा और सरस्वती नगर क्षेत्र के होटलों में संचालित किया जा रहा था।

मुख्य बिंदु:
अलग-अलग राज्यों और विदेशी युवतियों को देह व्यापार के लिए बुलाया जाता था।
फरार आरोपी जुगल कुमार को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 की धारा 4, 5, 7 के तहत मामला दर्ज।