Home » सेमीफाइनल के लिए चौथी टीम का आज होगा फैसला

सेमीफाइनल के लिए चौथी टीम का आज होगा फैसला

by Bhupendra Sahu

नई दिल्ली । आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप-बी का आखिरी मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में एक मार्च को साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीम के बीच में खेला जाएगा। अभी तक टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भारत, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्का किया है। वहीं चौथी टीम का फैसला साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच होना है, जिसमें अभी अफ्रीकी टीम के पहुंचने के चांस सबसे ज्यादा दिख रहे हैं, जिसके पीछे उनका बेहतर नेट रनरेट भी है। वहीं इस मुकाबले के मौसम को लेकर भी सभी की नजरें बनी हुई हैं, जिसमें अभी तक टूर्नामेंट में तीन मुकाबले बारिश के चलते रद्द हो चुके हैं। साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच मैच में ऐसा रहेगा मौसम

कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच मुकाबले के मौसम को लेकर बात की जाए तो कराची में अब तक 2 मुकाबले खेले गए हैं और दोनों में किसी भी तरह से मौसम का खलल देखने को नहीं मिला। ऐसे में एक मार्च का मौसम देखा जाए तो एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार मुकाबले के दौरान मौसम पूरी तरह से साफ रहने की उम्मीद जताई गई है, जिससे फैंस को पूरा मुकाबला बिना किसी खलल के देखने को मिलेगा।

साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड के बीच कराची में होने वाले मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर खेले गए टूर्नामेंट के पहले 2 मैचों में आसानी से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 300 से अधिक का स्कोर बनाने में कामयाब रही। इसमें से साउथ अफ्रीका ने यहां पर अफगानिस्तान के खिलाफ यहां पर मैच खेला था और उसमें उन्होंने 315 रनों के टारगेट का सफलतापूर्वक बचाव करने के साथ 107 रनों से जीत हासिल की थी, ऐसे में उन्हें यहां के हालात के बारे में काफी बेहतर पता है।

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More