Home » एलन मस्क की स्टारलिंक को भारतीय बाजार में उतारेगी एयरटेल , सैटेलाइट से मिलेगा सुपर-फास्ट इंटरनेट

एलन मस्क की स्टारलिंक को भारतीय बाजार में उतारेगी एयरटेल , सैटेलाइट से मिलेगा सुपर-फास्ट इंटरनेट

by Bhupendra Sahu

नई दिल्ली । दूरसंचार सेवायें प्रदान करने वाली कंपनी भारती एयरटेल ने अमेरिकी उद्योगपति ऐलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक की हाई-स्पीड इंटरनेट सेवाएं अपने ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए स्पेसएक्स के साथ समझौते किया है।
एयरटेल ने मंगलवार को यहां जारी बयान में यह घोषणा करते हुये कहा कि यह भारत में हस्ताक्षरित पहला समझौता है, जो स्पेसएक्स द्वारा भारत में स्टारलिंक को बेचने के लिए अपने स्वयं के प्राधिकरण प्राप्त करने के अधीन है। यह एयरटेल और स्पेसएक्स को यह पता लगाने में सक्षम बनाता है कि स्टारलिंक एयरटेल की पेशकशों को कैसे पूरक और विस्तारित कर सकता है, और कैसे भारतीय बाजार में एयरटेल की विशेषज्ञता उपभोक्ताओं और व्यवसायों को स्पेसएक्स की प्रत्यक्ष पेशकशों को पूरक बनाती है।
एयरटेल और स्पेसएक्स एयरटेल के रिटेल स्टोर में स्टारलिंक उपकरण, एयरटेल के माध्यम से व्यावसायिक ग्राहकों को स्टारलिंक सेवाएं, समुदायों, स्कूलों और स्वास्थ्य केंद्रों को जोडऩे के अवसरों के साथ-साथ भारत के सबसे ग्रामीण इलाकों में भी कई अन्य चीजों की पेशकश करने का पता लगाएंगे। एयरटेल और स्पेसएक्स यह पता लगाएंगे कि कैसे स्टारलिंक एयरटेल नेटवर्क का विस्तार और संवर्धन करने में मदद कर सकता है, साथ ही स्पेसएक्स की भारत में एयरटेल के ग्राउंड नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर और अन्य क्षमताओं का उपयोग करने तथा उनसे लाभ उठाने की क्षमता भी।
एयरटेल ने कहा कि वह ग्राहक-केंद्रित सेवाओं पर ध्यान केंद्रित करने के साथ उन्नत तकनीक का लाभ उठाते हुए व्यापक और विश्वसनीय कनेक्टिविटी और डिजिटल समाधान देने के लिए प्रतिबद्ध है। स्टारलिंक को अपने ऑफऱ में जोड़कर (यूटेलसैट वनवेब के साथ अपने मौजूदा गठबंधन के अलावा), एयरटेल देश भर में कनेक्टिविटी प्रदान करने और पहले से कम सेवा वाले क्षेत्रों, विशेष रूप से आज सीमित या बिना कवरेज वाले क्षेत्रों को जोडऩे की अपनी क्षमता को आगे बढ़ाएगा। स्टारलिंक एंटरप्राइज़ सूट के साथ, एयरटेल उद्यमों, व्यवसायों और समुदायों को व्यापक और निर्बाध कनेक्टिविटी पैकेज प्रदान करने में सक्षम होगा।
भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक और उपाध्यक्ष गोपाल विट्टल ने कहा, भारत में एयरटेल ग्राहकों को स्टारलिंक की पेशकश करने के लिए स्पेसएक्स के साथ काम करना एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और अगली पीढ़ी की सैटेलाइट कनेक्टिविटी के लिए हमारी प्रतिबद्धता को और दर्शाता है। यह सहयोग भारत के सबसे दूरदराज के हिस्सों में भी विश्व स्तरीय हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड लाने की हमारी क्षमता को बढ़ाता है, यह सुनिश्चित करता है कि प्रत्येक व्यक्ति, व्यवसाय और समुदाय के पास विश्वसनीय इंटरनेट हो। स्टारलिंक एयरटेल के उत्पादों के समूह को पूरक और उन्नत करेगा, ताकि हमारे भारतीय ग्राहकों के लिए विश्वसनीय और किफायती ब्रॉडबैंड सुनिश्चित हो सके – चाहे वे कहीं भी रहते हों और काम करते हों। प्रौद्योगिकी हमेशा विकसित हो रही है और हम नवाचार में सबसे आगे रहने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि हम अपने ग्राहकों के लिए सर्वोत्तम कनेक्टिविटी अनुभव लाना जारी रख सकें। इसमें स्पेसएक्स जैसे वैश्विक नेताओं के साथ सहयोग करना शामिल है, ताकि हमारी पहुँच का विस्तार हो और पूरे भारत में ग्राहकों के लिए नई कवरेज जोड़ी जा सके।
स्पेसएक्स के अध्यक्ष एवं मुख्य परिचालन अधिकारी ग्वेने शॉटवेल ने कहा हम एयरटेल के साथ काम करने और स्टारलिंक द्वारा भारत के लोगों के लिए लाए जा सकने वाले परिवर्तनकारी प्रभाव को उजागर करने के लिए उत्साहित हैं। हम लगातार उन अविश्वसनीय और प्रेरक चीजों से चकित होते हैं, जो लोग, व्यवसाय और संगठन स्टारलिंक के माध्यम से कनेक्ट होने पर करते हैं। एयरटेल की टीम ने भारत की दूरसंचार कहानी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, इसलिए हमारे प्रत्यक्ष ऑफऱ को पूरक बनाने के लिए उनके साथ काम करना हमारे व्यवसाय के लिए बहुत मायने रखता है।

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More