नईदिल्ली। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच नेपियर में खेले गए पहले वनडे मैच में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 344 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान की टीम 44.1 ओवर में सिर्फ 271 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.
पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और टीम ने 50 रन के अंदर ही 3 विकेट गंवा दिए. इसके बाद मार्क चैपमैन और डैरिल मिचेल ने पारी संभाली. दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 199 रन की बड़ी साझेदारी की.
मार्क चैपमैन ने 111 गेंदों में 13 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 132 रन बनाए. वहीं, मिचेल ने 76 रन की शानदार पारी खेली. न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू कर रहे मुहम्मद अब्बास ने भी सिर्फ 26 गेंदों में 52 रन बनाए, जिससे टीम 344 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंच गई. पाकिस्तान के लिए इरफान खान ने 3 विकेट झटके.
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम को अच्छी शुरुआत मिली. अब्दुल्लाह शफीक और उस्मान खान ने पहले विकेट के लिए 83 रन जोड़े. शफीक ने 36 और उस्मान खान ने 39 रन बनाए. इसके बाद बाबर आजम ने 83 गेंदों में 78 रन की शानदार पारी खेली.
मोहम्मद रिजवान ने 30 रन बनाए, जबकि सलमान अली आगा ने 48 गेंदों में 58 रन की पारी खेली. लेकिन बाकी बल्लेबाज टिक नहीं पाए और लगातार विकेट गिरते चले गए. न्यूजीलैंड के गेंदबाज नाथन स्मिथ ने 4 विकेट लेकर पाकिस्तान की पारी को समेट दिया.
न्यूजीलैंड की टीम इस सीरीज में अपने कई बड़े खिलाडिय़ों के बिना खेल रही है, क्योंकि न्यूजीलैंड के बड़े खिलाड़ी इस समय आईपीएल में बिजी हैं. इसके बावजूद टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तान को 73 रनों से हराकर सीरीज में बढ़त बना ली. अब पाकिस्तान को अगला मैच जीतना जरूरी होगा, वरना सीरीज हाथ से निकल जाएगी.
००