चेन्नई। आईपीएल 2025 के 8वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को अपने ही घर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रन बनाए, जबकि सीएसके की पूरी टीम 146 रन पर सिमट गई. इस हार के बाद सीएसके की टीम में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. कुछ खिलाड़ी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए, जिससे उनकी जगह अगले मैच की प्लेइंग इलेवन में खतरे में पड़ सकती है. आइए जानते हैं वो तीन खिलाड़ी कौन हो सकते हैं जो बाहर हो सकते हैं.
राहुल त्रिपाठी को इस सीजन ओपनिंग का मौका दिया गया, लेकिन वो लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. आरसीबी के खिलाफ भी वो सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए. ओपनर का काम होता है टीम को अच्छी शुरुआत देना, लेकिन त्रिपाठी ऐसा करने में नाकाम रहे हैं. ऐसे में अगले मैच में टीम मैनेजमेंट उन पर बड़ा फैसला ले सकता है और आंद्रे सिद्धार्थ को उनकी जगह मौका दे सकता है.
सैम करन एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, लेकिन इस मैच में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा. उन्होंने 13 गेंदों में सिर्फ 8 रन बनाए, जबकि गेंदबाजी में 3 ओवर में 34 रन लुटा दिए और एक भी विकेट नहीं लिया. करन से टीम को उम्मीद थी कि वो गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाएंगे, लेकिन वो पूरी तरह फेल रहे. इस वजह से अगले मैच में उन्हें बाहर बैठाया जा सकता है. सैम करन की जगह टीम डेवोन कॉनवे को मौका दे सकती है.
दीपक हुड्डा गेंद या बल्ले से कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं, इसलिए टीम मैनेजमेंट दीपक हुड्डा पर फैसला ले सकता है. दीपक हुड्डा ने सीएसके के लिए 2 मैचों में 7 रन बनाए हैं, मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच में 3 रन और आरसीबी के खिलाफ 4 रन बनाए थे. उन्होंने अभी तक गेंदबाजी नहीं की है. इस प्रदर्शन के कारण टीम विजय शंकर को मौका दे सकती है और दीपक हुड्डा टीम से बाहर हो सकते हैं.
सीएसके के लिए यह हार बड़ी सीख है. टीम मैनेजमेंट को अब खिलाडिय़ों के प्रदर्शन पर कड़ा फैसला लेना होगा. अगले मैच में कुछ खिलाडिय़ों को बाहर कर नए खिलाडिय़ों को मौका मिल सकता है. फैंस को उम्मीद है कि सीएसके अपनी गलतियों से सीखेगी और अगले मैच में दमदार वापसी करेगी.
००