0-आईएमडी ने जारी कर दिया अलर्ट
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में गर्मी का सितम शुरू हो चुका है और अगले तीन महीने मुश्किल होने वाले हैं. देशभर में अप्रैल से जून तक सामान्य से अधिक गर्मी पड़ेगी. अप्रैल महीने की शुरुआत आज से हो चुकी है. राजधानी दिल्ली में अब दिन के समय तेज धूप की वजह से गर्मी लोगों को काफी परेशान कर रही है.
मौसम विभाग के अनुसार कल सोमवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहा. यह सामान्य से 2.4 डिग्री अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री रहा, यह सामान्य से 4.3 डिग्री कम रहा. हवा में नमी का स्तर 16 से 70 प्रतिशत तक रहा.
मौसम विभाग के अनुसार अगर आज एक अप्रैल को दिल्ली का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 17 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आसमान साफ रहेगा. सुबह से ही धूप रहेगी और 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.
इसके बाद दो से तीन अप्रैल तक तापमान 36-38 डिग्री के बीच और न्यूनतम तापमान 17 से 19 डिग्री के बीच रह सकता है. 8 अप्रैल के बाद तापमान 40 डिग्री के पार भी जा सकता है. वहीं चार व पांच अप्रैल को 20-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी लेकिन इससे बढ़ते तापमान पर ब्रेक नहीं लगेगा. मौसम शुष्क रहने और तेज धूप के कारण गर्मी का अहसास होगा.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह 6:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 138 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 203, गुरुग्राम में 158, गाजियाबाद में 153, ग्रेटर नोएडा में 132 और नोएडा में 66 अंक बना हुआ है.
००