मुंबई। संकटग्रस्त दूरसंचार ऑपरेटर वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआई) के शेयरों में 1 अप्रैल को शुरुआती सत्र के दौरान 10 फीसदी की उछाल आई. जब कंपनी ने घोषणा की कि केंद्र सरकार उसके बकाया स्पेक्ट्रम बकाये को इक्विटी शेयरों में बदल देगी. इसके अलावा इंडस टावर्स के शेयरों में भी 7 फीसदी की उछाल आई.
वीआई 10 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 3,695 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करेगी, जिससे बकाया राशि 36,950 करोड़ रुपये के स्टॉक में बदल जाएगी. हालांकि, वोडाफोन आइडिया के शेयरों का आखिरी बंद भाव 6.8 रुपये प्रति शेयर था.
इक्विटी शेयरों के कन्वर्जन के बाद वोडाफोन आइडिया में भारत सरकार की हिस्सेदारी 22.6 फीसदी से बढ़कर 48.99 फीसदी हो जाएगी. फर्म ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि प्रवर्तकों के पास कंपनी का परिचालन नियंत्रण बना रहेगा. दूरसंचार ऑपरेटर के अनुसार, कंपनी अधिनियम, 2013 के अनुपालन में, पिछले 90 कारोबारी दिनों या रेलीवेंट डेट (26 फरवरी, 2025) से पहले के 10 दिनों के वॉल्यूम-भारित औसत मूल्य के आधार पर निर्गम मूल्य निर्धारित किया गया था.
वोडाफोन आइडिया ने एक प्रेस बयान में कहा कि संचार मंत्रालय ने 29 मार्च, 2025 को एक आदेश जारी किया था, जिसमें सितंबर 2021 के दूरसंचार सुधार पैकेज के अनुरूप कन्वर्जन को मंजूरी दी गई थी. कंपनी को यह आदेश 30 मार्च को मिला.