मैड्रिड। बेलारूस की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी एरीना सबालेंका ने महिला एकल के फाइनल मुकाबले में अमेरिका की जेसिका पेगुला को हराकर मियामी ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है।
मियामी ओपन में शनिवार को खेले गये खिताबी मुकाबले में बेलारूस के नंबर वन खिलाड़ी सबालेंका ने सीधे सेटे में चौथी वरीयता प्राप्त अमेरिकी जेसिका पेगुला को 7-5, 6-2 से हराया।