Home » Chhattisgarh Breaking News : साय सरकार ने 36 निगम अध्यक्षों की जारी की लिस्ट… इन्हें मिली जिम्मेदारी

Chhattisgarh Breaking News : साय सरकार ने 36 निगम अध्यक्षों की जारी की लिस्ट… इन्हें मिली जिम्मेदारी

by Bhupendra Sahu

रायपुर। CM विष्णुदेव साय सरकार के डेढ़ साल के कार्यकाल के बाद 36 निगम मंडलों में नई नियुक्ति की गई है। जारी सूची में विधायक नंदकुमार साहू को आरडीए, पूर्व विधायक सौरभ सिंह को खनिज विकास निगम और प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव को छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। सूची में कई पुराने नेताओं को एक बार फिर नियुक्ति दी गई है। राज्य सरकार द्वारा जारी सूची में जिन नेताओं को निगम मंडल में नियुक्ति दी गई है, उनमें भूपेंद्र सवन्नी को अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास निगम, लोकेश कावड़िया को अध्यक्ष छत्तीसगढ़ निःशक्त जन वित्त एवं विकास निगम, मोना सेन को अध्यक्ष राज्य केश शिल्पी कल्याण बोर्ड, गौरी शंकर श्रीवास को उपाध्यक्ष राज्य केश शिल्पी कल्याण बोर्ड, शालिनी राजपूत को अध्यक्ष राज्य समाज कल्याण बोर्ड चंद्रक्रांति वर्मा को उपाध्यक्ष राज्य समाज कल्याण बोर्ड बनाया गया है।

डॉ. वर्णिका शर्मा को अध्यक्ष राज्य बाल कल्याण बोर्ड, राकेश पाण्डेय को अध्यक्ष छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, शम्भू नाथ चक्रवर्ती को अध्यक्ष छत्तीसगढ़ माटीकला बोर्ड, सौरभ सिंह को राज्य खनिज विकास निगम, अमरजीत सिंह छाबड़ा को अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक कल्याण आयोग, सुरेंद्र कुमार बेसरा को अध्यक्ष अंत्यावसायी सहकरी वित्त एवं विकास निगम जितेंद्र कुमार साहू को अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य तेलघानी विकास बोर्ड, प्रफुल्ल विश्वकर्मा को छत्तीसगढ़ लौह शिल्पकार विकास बोर्ड, प्रहलाद रजक को अध्यक्ष छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड, ध्रुव कुमार मिर्धा को अध्यक्ष छत्तीसगढ़ चर्म शिल्पकार बोर्ड, शशांक शर्मा को अध्यक्ष संस्कृति परिषद, भरतलाल मटियारा को अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड, डॉ. लखनलाल धीवर को उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड, राजा पांडेय अध्यक्ष छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम, राजीव अग्रवाल को अध्यक्ष छत्तीसगढ़ स्टेट इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड, नीलू शर्मा को अध्यक्ष पर्यटन मंडल, सुरेश कुमार चंद्रवंशी को अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य कृषक कल्याण परिषद, चंद्रहास चंद्राकर को अध्यक्ष राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम बनाया गया है।

संदीप शर्मा को अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग, चंदूलाल साहू को अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य भंडार गृह निगम, अनुराग सिंहदेव को छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल, केदार नाथ गुप्ता को अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य दुग्ध महासंघ मर्यादित रायपुर, संजय श्रीवास्तव को अध्यक्ष छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाइज कारर्पोरेशन, नंदकुमार साहू अध्यक्ष रायपुर विकास प्राधिकरण, रामप्रताप सिंह अध्यक्ष छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल, योगेशदत्त मिश्रा को अध्यक्ष श्रम कल्याण मंडल, श्रीनिवास राव मद्दी को अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य वित्त आयोग, रामसेवक पैकरा को अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम, दीपक महस्के को अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विस कॉर्पोरेशन लिमिटेड और विकास मरकाम को अध्यक्ष छत्तीसगढ़ आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं औषधि पादप बोर्ड में नियुक्ति दी गई है।

राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के निगम, मंडल और आयोग में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष की पहली सूची जारी की है। बुधवार को देर रात जारी सूची में राजधानी रायपुर के नेताओं का दबदबा रहा। सूची में प्रदेश के 36 नेताओं के नाम हैं, जिनमें से 25 जनप्रतिनिधियों को पहली बार निगम, मंडल अथवा आयोग की कुर्सी सौंपी गई है। 11 ऐसे हैं जिन्हें निगम, मंडल में काम करने का पुराना अनुभव रहा है। रायपुर के जिन नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है उनमें संजय श्रीवास्तव, राजीव अग्रवाल, केदार गुप्ता, संदीप शर्मा, नंदकुमार साहू, दीपक महस्के, लोकेश कावड़िया, मोना सेन, गौरीशंकर श्रीवास, अमरजीत छाबड़ा, प्रफुल्ल विश्वकर्मा और शशांक शर्मा शामिल है। सूची में किसी भी विधायक को पद नहीं दिया गया है मगर हर क्षेत्र में अपनी सक्रियता दिखाने वाले जनप्रतिनिधियों को निगम आयोग, मंडल का अध्यक्ष उपाध्यक्ष का पद देकर साधने का प्रयास किया गया है।

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More