नई दिल्ली । क्रिकेट का जनक अंग्रेजों को माना जाता है। इसके बाद अंग्रेजों ने वेस्टइंडीज और भारतीय उपमहाद्वीप को उपनिवेश बनाया। इसी वजह से क्रिकेट यहां भी प्रसिद्ध हो गया। आज भारत में क्रिकेट को एक धर्म माना जाता है, जहां फैंस क्रिकेटर्स की एक झलक पाने के लिए लालायित रहते हैं। इस बात का ऐलान पहले ही हो चुका था कि ओलंपिक 2028 में क्रिकेट खेल को भी शामिल किया जाएगा। इससे पूरी दुनिया में मौजूद हर क्रिकेट फैंस के मन में एक लहर दौड़ गई थी। अब नया अपडेट सामने आया है कि ओलंपिक 2028 में पुरुष और महिला दोनों कैटगरी में 6-6 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें गोल्ड मेडल जीतने के लिए टक्कर होगी।
ओलंपिक 2028 का आयोजन अमेरिका के लॉज एंजिल्स में होना है। इस ओलंपिक में पुरुष और महिलाओं की 6-6 टीमें भाग लेंगी। हर टीम 15 सदस्यीय स्क्वाड का चयन कर सकती हैं क्योंकि पुरुष और महिलाओं दोनों में 90–90 खिलाड़ियों का कोटा आवंटित किया गया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे सहित 12 फुल मेंबर शामिल हैं। इसके अलावा 94 देश एसोसिएट सदस्य हैं। ओलंपिक 2028 में क्रिकेट में क्वालीफाई करने के तरीके की अभी तक पुष्टि नहीं की गई है।
