नई दिल्ली। देश के सबसे लोकप्रिय डिजिटल पेमेंट सिस्टम, यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (क्कढ्ढ) में शनिवार को एक बार फिर तकनीकी खराबी आ गई। इस गड़बड़ी के कारण देशभर में हजारों यूजर्स को पेमेंट करने और पैसे ट्रांसफर करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर को अचानक यूपीआई सेवाएं बाधित हो गईं। इसका असर गूगल पे (त्रशशद्दद्यद्ग क्कड्ड4), फोनपे (क्कद्धशठ्ठद्गक्कद्ग), और पेटीएम (क्कड्ड4ह्लद्व) समेत लगभग सभी प्रमुख यूपीआई ऐप्स पर देखने को मिला। यूजर्स ने शिकायत की कि वे न तो किसी को पैसे भेज पा रहे हैं और न ही पेमेंट प्राप्त कर पा रहे हैं।
आउटेज को ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर पर भी यूपीआई डाउन होने की शिकायतों का अंबार लग गया। रिपोर्ट के मुताबिक, दोपहर 12 बजे तक ही यूपीआई में समस्या की शिकायत करने वाले यूजर्स की संख्या 1,000 के आंकड़े को पार कर गई थी।
परेशान यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, खासकर ट्विटर (ङ्ग), पर भी अपनी भड़ास निकाली। कई लोगों ने पेमेंट फेल होने के स्क्रीनशॉट साझा किए और संबंधित बैंकों तथा हृक्कष्टढ्ढ (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) से जल्द समाधान की मांग की।
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब यूपीआई सिस्टम में इस तरह की दिक्कत आई है। कुछ ही दिन पहले भी यूपीआई सेवाएं अचानक ठप हो गई थीं, जिससे लाखों यूजर्स प्रभावित हुए थे और घंटों तक कोई भी यूपीआई ट्रांजैक्शन नहीं कर पा रहे थे। बार-बार हो रही ऐसी घटनाओं ने यूपीआई सिस्टम की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
00
