हैदराबाद। अभिषेक शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में किसी भारतीय द्वारा बनाया गया तीसरा सबसे तेज शतक जड़ दिया. उन्होंने शनिवार, 12 अप्रैल को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच हुए मुकाबले में यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की.
आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड यूसुफ पठान के नाम है, जिन्होंने 2010 में मुंबई में सिर्फ 37 गेंदों में शतक बनाया था. पंजाब किंग्स के प्रियांश आर्य ने मंगलवार को मुल्लांपुर में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 39 गेंद में शतक लगाकर दूसरे स्थान पर अपना नाम दर्ज कराया, अब अभिषेक शर्मा तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं.
आईपीएल में किसी खिलाड़ी द्वारा सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ सिर्फ 30 गेंदों में शतक जड़ा था. अभिषेक का शतक आईपीएल इतिहास का पांचवां सबसे तेज शतक भी है.
अभिषेक का शतक आईपीएल इतिहास में एसआरएच के किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे तेज शतक भी था. ट्रैविस हेड ने पिछले साल बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 39 गेंदों में शतक जड़कर यह रिकॉर्ड बनाया था. इसके अलावा अभिषेक और ट्रैविस हेड के बीच पहले विकेट के लिए 171 रनों की साझेदारी की. यह आईपीएल में एसआरएच के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी भी है.
००
