Home » आईपीएल में आज राजस्थान और बेंगलुरु का मुकाबला, पिच रिपोर्ट के साथ जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

आईपीएल में आज राजस्थान और बेंगलुरु का मुकाबला, पिच रिपोर्ट के साथ जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

by Bhupendra Sahu

जयपुर। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 28वें मैच में आज राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में खेला जाएगा. आईपीएल 2025 में राजस्थान और आरसीबी दोनों टीमों का अब तक का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है, ऐसे में दोनों टीमें आज प्वाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति को सुधारने के लिए जीत दर्ज करना चाहेंगी. फिलहाल आरसीबी और राजस्थान अंक तालिका में क्रमश: चौथे और 7वें स्थान पर काबिज है.
संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम आज अपने होम ग्राउंड पर बेंगलुरु का सामना करेगी. रायल्स ने अभी तक मिला-जुला खेल दिखाया है और 5 में 2 मैच जीते हैं और 3 मैच गंवाए हैं. राजस्थान को इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटन्स से हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबलों में उसने जीत का स्वाद चखा है. आज आरसीबी के खिलाफ मैच में राजस्थान की नजरें जीत दर्ज कर अमूल्य 2 अंक हासिल करने पर होगी.
वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस सीजन में अभी तक अपने हाई हार्ड फैंस को खुश होने का मौका दिया है. रजत पाटीदार की कमान वाली इस टीम ने कई रोमांचक मुकाबले जीते हैं. आरसीबी ने अब तक 5 में से 3 मैच जीते और 2 मैच गंवाए हैं. विराट कोहली जैसे स्टार खिलाड़ी से सजी इस टीम ने अभी तक कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस जैसी ताकतवर टीमों को हराया है. जबकि गुजरात टाइटन्स और दिल्ली कैपिटल्स से उसे हार झेलनी पड़ी है. आरसीबी के सामने आज राजस्थान को उसके होम ग्राउंड पर हराने की चुनौती होगी.
राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हेड हू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो, इसमें साफ नजर आता है कि अब तक दोनों के बीच कांटे की लड़ाई देखने को मिली है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 32 आईपीएल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान 15 मैचों में आरसीबी ने जीत दर्ज की है. वहीं, 14 मुकाबले राजस्थान ने अपने नाम किए हैं. दोनों टीमों के बीच खेले गए 3 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं. दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 5 मैचों पर नजर डालें तो 3 बार राजस्थान ने जीत हासिल की है जबकि आरसीबी ने 2 मैच जीते हैं.
जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम आईपीएल के उन चंद स्टेडियमों में से एक है, जहां बल्लेबाजों को आम तौर पर बड़े शॉट्स खेलने में दिक्कत होती है. यह स्टेडियम 2008 से ही आईपीएल की मेजबानी कर रहा है और यहां सिर्फ 3 बार 200 से ज्यादा का स्कोर बना है. यह पिच गेंदबाजों के लिए काफी मददगार है. इसलिए, बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए यहां कड़ी मेहनत करनी होगी. वहीं, मैच में गेंदबाज यहां की अनुकूल परिस्थितियों का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे.
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग-11
संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, कुमार कार्तिकेय, तुषार देशपांडे.
इंपैक्ट प्लेयर: आकाश मधवाल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग-11
विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल.
इम्पैक्ट प्लेयर: रसिख सलाम/सुयश शर्मा

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More