कोलकाता। मोहन बागान सुपर जायंट ने इंडियन सुपर लीग 2024-25 का खिताब अपने नाम किया. शनिवार को साल्ट लेक स्टेडियम में खेले गए फाइनल में बेंगलुरु एफसी पर 2-1 से जीत दर्ज की. जेमी मैकलारेन के एक्स्ट्रा टाइम के विजयी गोल ने खेल में अंतर पैदा किया और मोहन बागान को आईएसएल चैंपियन बना दिया.
एक्स्ट्रा टाइम तक चले इस मुकाबले में मेजबान टीम की जीत में ऑस्ट्रेलियाई अटैकिंग मिडफील्डर जैसन कमिंग्स ने (पेनल्टी किक पर) 72वें मिनट और ऑस्ट्रेलियाई स्ट्राइकर जिमी मैक्लारेन ने 96वें मिनट में गोल दागे. मैच का निर्णायक गोल करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्ट्राइकर जिमी मैक्लारेन को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.
गोल्डन बूट का अवार्ड नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के मोरोक्कन स्ट्राइकर अलाएद्दीन अजाराय (23 गोल, 7 असिस्ट) ने जीता. जबकि गोल्डन ग्लव्स अवार्ड मोहन बागान सुपर जायंट के गोलकीपर विशाल कैथ (15 क्लीन शीट, 74 बचाव) को दिया गया.
इस खिताबी जीत के साथ ही मोहन बागान सुपर जायंट, मुंबई सिटी एफसी (2020-21 सीजन) के बाद लीग इतिहास में एक ही सीजन में लीग शील्ड और इंडियन सुपर लीग कप जीतने वाली दूसरी फुटबॉल टीम बन गई है.
इससे स्पेनिश हेड कोच जोस मोलिना निश्चित रूप से खुश होंगे, क्योंकि उन्होंने दूसरी बार अपना लक्ष्य हासिल किया है। मोलिना ने 2016 में मोहन बागान के पूर्व एटीके को चैंपियन बनाया था.
मोहन बागान अपने होम ग्राउंड में आईएसएल फाइनल जीतने वाली पहली टीम बन गई है, वो पूरे आईएसएल सीजन के लिए घरेलू मैदान पर अपराजित रहने वाली चौथी टीम भी हैं. इसे पहले 2023-24 में ओडिशा एफसी, 2018-19 में बेंगलुरू एफसी और 2016 में दिल्ली डायनामोज एफसी अपने-अपने होम ग्राउंड पर अपराजित रहीं थी.
इस मुकाबले में बेंगलुरू की टीम ने स्टेडियम के धमाकेदार माहौल से मेल खाने की पूरी कोशिश की, लेकिन मोहन बागान ने शानदार खेल दिखाया और जीत के साथ लीग डबल को सील कर दिया.
००
