अहमदाबाद। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे. अहमदाबाद पहुंचने के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में एक बैठक में भाग लिया.
इसके बाद राहुल गांधी अमरेली जिले के मोडासा गए और कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने डिस्ट्रिक्ट ऑब्जरवर्स के ओरिएंटेशन प्रोग्राम में सभा को संबोधित किया.
कांग्रेस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, संगठन सृजन अभियान के तहत पार्टी को हर स्तर पर मजबूत करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं और पार्टी लगातार उचित रणनीति तैयार कर रही है.
संगठन सृजन अभियान का उद्देश्य पार्टी में नया जोश भरना, जिला कांग्रेस समितियों को सशक्त बनाकर संगठन को मजबूत बनाना और जवाबदेही की नई प्रणाली शुरू करना है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने 2025 को संगठनात्मक सुधारों का वर्ष बनाने का आह्वान किया है. एक सप्ताह पहले अहमदाबाद में कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) और अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) की बैठक के दौरान भी इस प्रतिबद्धता को दोहराया गया था.
गुजरात में कांग्रेस तीन दशक से अधिक समय से सत्ता से बाहर है. देश की सबसे पुरानी पार्टी को कई चुनावी झटके लगे हैं. राहुल गांधी ने पार्टी को एकजुट करने और जिला स्तर पर नेताओं को सशक्त बनाने का अभियान शुरू किया है.
कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने राहुल गांधी के दौरे के बारे में बात करते हुए एक्स पर लिखा कि राहुल गांधी गुजरात के अरावली जिले के मोडासा में कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान का शुभारंभ करेंगे. पहला उद्देश्य जिला कांग्रेस समितियों और उनके अध्यक्षों को सशक्त बनाकर और जवाबदेही की एक नई प्रणाली शुरू करके पार्टी संगठन को मजबूत करना है.
राहुल गांधी ने इससे पहले गुजरात में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा था कि पार्टी से कुछ ऐसे लोगों को निकालने की जरूरत है जो भाजपा से मिले हुए हैं.
गांधी ने 9 मार्च को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हम लोगों के साथ जुडऩा चाहते हैं, तो हमें दो काम करने होंगे- पहला काम इन दो समूहों (वफादारों और भाजपा समर्थकों) को अलग करना है; सख्त कार्रवाई करनी होगी. अगर हमें 10, 15 या 20 या 30 लोगों को भी हटाना पड़े, तो हमें उन्हें हटाना चाहिए.
००
