मुंबई। आईपीएल 2025 का 33वां मैच मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. जिसमें मुंबई ने हैदराबाद को 4 विकेट से हरा दिया है. मैच शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को बीसीसीआई द्वारा सम्मानित किया गया.
रोहित शर्मा के आईपीएल में 18 साल पूरे होने पर बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने उन्हें स्पेशल मेमोंटो दिया. जिसके एक वीडियो आईपीएल के एक्स अकाउंट पर शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा है कि मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा को बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी से विशेष स्मृति चिन्ह प्राप्त हुआ.
बता दें कि आईपीएल 2025 में ऐसा सम्मान पाने वाले रोहित शर्मा तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले आईपीएल में 18 साल पूरा करने की वजह से विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी को भी सम्मानित किया जा चुका है.
रोहित शर्मा, विराट कोहली, मनीष पांडे और महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के पहले सीजन (2008) से लीग का हिस्सा हैं. रोहित शर्मा ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद से की थी, जो अब सनराइजर्स हैदराबाद हो गई है. पहले 3 सीजन वो इसी फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे थे.
इसके बाद रोहित मुंबई इंडियंस से जुड़ गए और 2011 से वो लगातार मुंबई के लिए खेल रहे हैं. अब तक 6 बार आईपीएल की ट्रॉफी उठा चुके हैं, पांच बार मुंबई के लिए और एक बार हैदराबाद के लिए खेलते हुए.
रोहित शर्मा आईपीएल में अब तक 262 मैचों की 257 पारियों में 29.31 की औसत से 6684 रन बना चुके हैं, जिसमें 2 शतक और 43 अर्धशतक भी शामिल हैं. रोहित आईपीएल में दूसरे सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले और तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
