नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के बीच गुजरात टाइटन्स ने अपने स्कवाड में एक बड़ा बदलाव किया है. जीटी ने आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों के लिए चोटिल ग्लेन फिलिप्स की जगह श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर दासुन शनाका को चुना है. फिलिप्स चोट के कारण आईपीएल के बचे हुए सीजन से बाहर हो गए हैं.
गुरुवार देर रात आईपीएल द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, ऑलराउंडर दासुन शनाका ने श्रीलंका के लिए 102 टी20आई में 1456 रन बनाए हैं और उनके नाम 33 टी20आई विकेट हैं. उन्होंने श्रीलंका के लिए 71 वनडे और 6 टेस्ट भी खेले हैं. बयान में कहा गया है, वह इससे पहले 2023 में गुजरात टाइटन्स का हिस्सा थे और उन्होंने 3 मैच खेले थे. ऑलराउंडर 75 लाख रुपये में गुजरात टाइटन्स से जुड़ेंगे.
शनाका दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जो आमतौर पर निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हैं और दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज हैं. शनाका का आईपीएल में यह दूसरा कार्यकाल होगा, दोनों ही गुजरात टाइटन्स के साथ. 2023 में उनके पिछले आईपीएल सीजन में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले थे, जिसमें टीम की कमान हार्दिक पांड्या ने संभाली थी. हालांकि, शनाका इस बार नए कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में प्रमुख भूमिका की उम्मीद कर रहे होंगे.
न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स, जिन्हें नीलामी के दौरान गुजरात टाइटन्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा था, चोट के कारण बाहर होने से पहले आईपीएल 2025 में एक भी मैच नहीं खेल पाए थे. वह फील्डिंग करने के दौरान अपनी पीठ में चोट लगवा बैठे थे.
आईपीएल 2025 में फिलहाल, करिश्माई शुभमन गिल की अगुआई वाली गुजरात टाइटन्स अपने 6 मैचों में से 4 जीतकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है और उसका नेट रन रेट +1.081 है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स 5 मैच जीतकर 10 अंकों के साथ शीर्ष पर बनी हुई है.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपने घरेलू मैच खेलने वाली यह टीम, जिसे पहले मोटेरा के नाम से जाना जाता था, के अब तक 8 अंक हैं और नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करने वाली फेवरेट टीमों में से एक है. टीम का अगला मुकाबला शनिवार, 19 अप्रैल को होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से होगा और वह 2 अंक और हासिल करना चाहेगी.
