0-हाइब्रिड मॉडल में होगा टूर्नामेंट?
नई दिल्ली पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने भारत में होने वाले महिला विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है. उन्होंने गुरुवार, 17 अप्रैल को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में रोमांचक मुकाबले में थाईलैंड को 87 रनों से हराकर क्वालीफायर में अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की.
इसके साथ, यह तय हो गया कि इस साल के अंत में भारत में होने वाला आगामी महिला वर्ल्ड कप हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा, क्योंकि अब पाकिस्तान भी टूर्नामेंट का हिस्सा होगा. हाइब्रिड मॉडल के तहत इस मेगा इवेंट में पाकिस्तान अपने सभी मैच अन्य स्थानों पर खेलेगा.
आपको याद दिला दें कि, आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मेजबान पाकिस्तान था. लेकिन, सुरक्षा संबंधी कारणों का हवाला देते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान की यात्रा करने से मना कर दिया. इसी दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच यह हल निकाला गया कि दोनों देश आईसीसी प्रतियोगिता में भी एक-दूसरे के देश की यात्रा नहीं करेंगे और हाइब्रिड मॉडल के तहत तटस्थ स्थान पर अपने मुकाबले खेलेंगे.
पाकिस्तान और थाईलैंड के बीच क्वालिफायर मैच की बात करें तो, थाईलैंड के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान के बल्लेबाजों को खुलकर रन नहीं बनाने दिए, जिसके कारण नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे. मेजबान टीम के लिए रन बनाना बहुत मुश्किल था और उन्होंने 36वें ओवर में 100 रन का आंकड़ा पार किया. पाकिस्तान के लिए सिदरा अमीन और कप्तान फातिमा सना ने 5वें विकेट के लिए 97 रन जोड़े. फातिमा ने 105 गेंदों पर 80 रन बनाए, वहीं सना ने 59 गेंदों पर 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 62 रन बनाए.
जवाब में, थाईलैंड ने पाकिस्तान के मुकाबले तेज शुरुआत की. लेकिन सना, रमीन शमीम और नशरा संधू की तिकड़ी की धारदार गेंदबाजी के कारण वे लगातार विकेट खोते रहे. इस तिकड़ी ने थाई बल्लेबाजों को कभी जमने नहीं दिया. थाईलैंड के 6 बल्लेबाज दोहरे अंक तक पहुंचे, लेकिन उनमें से कोई भी 20 रन के आंकड़े को नहीं छू सका और 35वें ओवर में पूरी टीम 118 रन पर ऑल आउट हो गई. इस तरह पाकिस्तान ने 87 रन से मैच जीतकर महिला विश्व कप भारत के लिए क्वालीफाई कर लिया.
