बॉलीवुड में ‘आज़ादÓ फिल्म से डेब्यू करने वाली राशा ठडानी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल ही में राशा ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वे स्काई ब्लू कलर के रफल गाउन में किसी फेयरीटेल प्रिंसेस से कम नहीं लग रहीं. इन तस्वीरों के साथ राशा ने कैप्शन में लिखा- परीकथा फुसफुसाहट और फिर क्या था, फैंस और सेलेब्स दोनों ही तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए. भूमि पेडनेकर ने रेड हार्ट इमोजी भेजा, वहीं तमन्ना भाटिया ने प्रिंसेस इमोजी से अपनी प्रतिक्रिया दी. अभिनेत्री सई मांजरेकर ने उन्हें क्यूटी कहा और तान्या चौधरी ने लिखा – कोई इतना खूबसूरत कैसे हो सकता है.
राशा की यह पोस्ट अब तक लाखों लोगों द्वारा पसंद की जा चुकी है और इसे तमाम सेलेब्स और फॉलोअर्स से पॉजिटिव रिएक्शन मिल रहे हैं. बता दें कि राशा, अभिनेता रवीना टंडन की बेटी हैं. उनकी यह फोटोज़ सिर्फ एक फोटोशूट नहीं, बल्कि इंडस्ट्री में उनके आने वाले सफर का एक झलक भी है.
००
