कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 39वें मैच में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटन्स की टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से ईडन गार्डन्स, कोलकाता में खेला जाएगा. आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटन्स ने शानदार प्रदर्शन किया है जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स का इस सीजन में अब तक मिला-जुला प्रदर्शन रहा है. प्वाइंट्स टेबल में जहां जीटी शीर्ष पर मौजूद है. वहीं, गत चैंपियन कोलकाता 7वें स्थान पर काबिज है. दोनों टीमों मौजूदा आईपीएल में पहली बार एक दूसरे से मुकाबला करेंगी.
दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की कमान वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आज अपने होम ग्राउंड पर गुजरात का सामना करेगी. मौजूदा आईपीएल चैंपियन केकेआर की टीम ने इस सीजन में अब तक अपने फैंस को निराश किया है. केकेआर ने अब तक 7 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें से 4 में उसे जीत हासिल हुई है वहीं 4 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. केकेआर की नजरें प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी संभावनाओं को बनाए रखने के लिए आज के मैच को जीतकर अमूल्य 2 अंक हासिल करने पर होंगी. हालांकि, आईपीएल 2025 में शानदार टच में नजर आ रही गुजरात टाइटन्स के खिलाफ जीत दर्ज करना केकेआर के लिए आसान नहीं होगा.
वहीं, आईपीएल 2024 चैंपियन गुजरात टाइटन्स ने मौजूदा सीजन में खेल के हर विभाग में शानदार प्रदर्शन किया है. शुभमन गिल की अगुवाई वाली यह टीम मैदान पर अपना जलवा बिखेर रही है. जीटी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए फेवरेट माना जा रहा है. गुजरात ने इस सीजन में अब तक 7 मैच खेले हैं. इस दौरान 5 बार उसने जीत दर्ज की है वहीं 2 मैच हारे हैं. गुजरात की टीम चाहेगी कि वह आज के मैच को जीतकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने के करीब पहुंच जाए. जीटी के अभी 10 प्वाइंट्स हैं और प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे 3 मैच जीतकर 6 अंक और हासिल करने की जरूरत है.
कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटन्स के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो इसमें जीटी आगे हैं. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 4 आईपीएल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान 2 मैचों में गुजरात ने जीत दर्ज की है. वहीं, 1 मैच केकेआर ने जीता है. दोनों टीमों के बीच एक मैच बेनतीजा रहा है. दोनों टीमों के बीच आज एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है.
कोलकाता के ईडन गार्डन्स की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है. इस पिच पर बल्लेबाजी आसानी से सेट होकर बड़े शॉट्स लगा सकते हैं. इस पिच पर कई मैचों में 200+ का स्कोर बन चुका है. यहां स्पिनर्स के लिए ज्यादा मदद नहीं है और बल्लेबाज जमकर उनकी पिटाई करते हुए नजर आते हैं. जबकि तेज गेंदबाज नई गेंद के साथ विकेट हासिल करने में कामयाब रहते हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग-11
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, एनरिक नॉर्टजे, वरुण चक्रवर्ती.
इम्पैक्ट प्लेयर: अंगकृष रघुवंशी
गुजरात टाइटन्स की संभावित प्लेइंग-11
साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, इशांत शर्मा.
इम्पैक्ट प्लेयर: शेरफेन रदरफोर्ड
००
