Home » नववर्ष पर कोरोना पर जागरूकता के लिए हस्ताक्षर अभियान

बिलासपुर । लोगों में कोरोना के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश से शहर में आज हस्ताक्षर अभियान आयोजित किया गया7 हस्ताक्षर अभियान का आयोजन मैगनेटो माल में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर स्वास्थ्य विभान एवं सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च द्वारा किया गया । इस दौरान माल में आये आम लोगों ने न केवल अपने हस्ताक्षर किये बल्कि उन्होंने कोरोना के प्रति जागरूक करने वाले सन्देश भी लिखे जैसे- “लडऩा है तब तक, कोरोना है जब तक” आदि प्रमुख रहे। कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मीरा बघेल ने कहा कोविड-19 का खतरा अभी टला नहीं है इसलिए जरूरी प्रोटोकाल का पालन करना आज भी उतना ही जरूरी है जितना नौ महीने पहले था। कोविड-19 के चलते इस बार स्थितियां बदली हुईं हैं, इसलिए नववर्ष की खुशियाँ मनाते समय आवश्यक सावधानी बरतना बहुत जरूरी है। इस दौरान सीएमएचओ ने आमजन से त्योहारों और नए साल के जश्न को घर पर ही परिवार के साथ मनाने और खुद सुरक्षित रहने के साथ दूसरों को भी सुरक्षित रखने के लिए अपील की7 उन्होंने सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च द्वारा की गयी इस पहल की सराहना भी की7 इस दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के डिप्टी डायरेक्टर महेंद्र सिंह ने कहा, “नए साल के स्वागत समारोहों व पार्टी आयोजकों से लेकर उसमें शामिल होने वालों तक को भी हर कदम पर कोरोना अनुरूप व्यवहार अपनाने की सख्त जरूरत है। सरकार द्वारा भी इन आयोजनों को लेकर दिशा निर्देश जारी किये गए हैं जिसका पालन करते हुए ही कोई कार्यक्रम आयोजित करना सभी की भलाई के लिए जरूरी है।” वहीँ जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ प्रकाश गुप्ता ने कहा, “कोविड से सभी को सुरक्षित करने के लिए जरूरी है कि समारोह या पार्टी स्थल पर प्रवेश एवं निकास के लिए अलग-अलग द्वार हों, कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त क्रास वेंटिलेशन होना चाहिए। प्रवेश द्वार पर सेनेटाइजर की व्यवस्था हो, कार्यक्रम स्थल पर केवल बिना लक्षण वाले स्टाफ एवं आगंतुकों को प्रवेश दिया जाए। यदि किसी में बीमारी के लक्षण नजर आते हैं तो उसके साथ ही अन्य लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से उसको प्रवेश न दिया जाए और उसे चिकित्सीय सहायता की सलाह दी जाए”। हस्ताक्षर अभियान में प्रतिभाग करने वाले शोध छात्र कृष्ण कुमार ने कहा, यह प्रयास जनता को कोविड 19 के खिलाफ मुहिम मे शामिल करने की और कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने की एक अच्छी पहल है”। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से यथार्थ, राहुल नवरतन, पीबाईबी के डायरेक्टर कृपाशंकर यादव, माल मैनेजर विदिशा आदि लोग मौजूद रहे । जश्न मनाते समय कुछ अतिरिक्त रखें साबधानी क सार्वजनिक स्थानों पर एक दूसरे से दो गज की दूरी रखें क मास्क जरूर पहनें। क साबुन से 40 सेकंड तक हाथ धोएं या सेनेटाइज करें। क सार्वजनिक स्थलों पर थूकने से पूरी तरह से बचें क कोरोना के लक्षण दिखने पर टेस्ट जरूर करवाएँ, कोरोना से सुरक्षा के लिए टीका जरूरी है

Share with your Friends

Related Articles

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More