दुर्ग ! महापौर धीरज बाकलीवाल जी एक वर्ष का कार्यकाल 6 जनवरी को पूरा हो रहा है । इसे लेकर महापौर बाकलीवाल ने आज विभागीय अधिकारियों के साथ ही महापौर परिषद के प्रभारियों की बैठक लेकर एक वर्ष के विकास कार्यो की समीक्षा की । इस अवसर पर निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन, वित्त प्रभारी दीपक साहू, लोक कर्म प्रभारी अब्दुल गनी, राजस्व प्रभारी ऋषभ जैन, जलकार्य प्रभारी संजय कोहले, विद्युत यांत्रिकी विभाग प्रभारी भोला महोबिया, स्वास्थ्य प्रभारी हमीद खोखर के अलावा कार्यपालन अभियंतागण, सहा0 अभियंता, राजस्व अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, बाजार अधिकारी एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे ।
समीक्षा बैठक में महापौर ने अधोसंचरना मद के तहत् विकास कार्यो के साथ 14 वें वित्त के विकास कार्य और प्रस्तावित कार्यो पर विस्तार से चर्चा की गई । उन्होंने इस एक वर्ष में शंकर नाला के साथ कसारीडीह नाला, केलाबाड़ी नाला, सिकोला नाला की सफाई के साथ ही शहर के विभिन्न वार्डो की बड़ी और छोटो सहायक नालियों की तल से सफाई कार्य की समीक्षा की। बैठक में अमृत मिशन योजना के तहत् बनाये गये और प्रस्तावित उद्यानों की चर्चा की गई । योजना के तहत् बनाये जा रहे पानी टंकियों की जानकारी ली। इसके अलावा पाइप लाईन विस्तार के कार्य, नल कनेक्शन के कार्य, दुकान आबंटनों की स्थिति, गौठान का निर्माण, के साथ शहर में मूलभूत व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा कर विकास कार्यो की समीक्षा की गई ।
previous post