Home » कार्यकर्ताओं की योग्यता को नया जोश देकर जन-कार्य की तरफ मोड़ना संगठनात्मक धरातल के विस्तार की दृष्टि से आवश्यक : नितिन

बेमेतरा। भाजपा प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन ने प्रदेश सरकार की विफलताओं, कार्यप्रणाली और राजनीतिक संस्कृति पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश की भूपेश-सरकार जनहित की राजनीति नही कर रही है। धान ख़रीदी में प्रदेश सरकार की विफलता पर निशाना साधते हुए नवीन ने कहा कि पहले धान खरीदी शुरू करने में एक माह की देरी करने वाली प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने फिर बारदाना नहीं होने का झूठ फैलाया और फिर केंद्र सरकार पर धान के उठाव की अनुमति न देने का नाटक रचा। श्री नवीन ने कहा कि अब देखना, यह राज्य सरकार फिर कोई नया झूठ बोलकर धान न ख़रीदने के बहाने बनाएगी। भाजपा कार्यकर्ता इससे किसान भाइयों को सतर्क करें ताकि किसान इस सरकार के झाँसों में न आएँ
0 ‘भूपेश सरकार ने 09 हज़ार करोड़ रु. का हिसाब नहीं दिया तो चरणबद्ध आंदोलन’
भाजपा प्रदेश सह प्रभारी व विधायक नवीन ने धान ख़रीदी के मुद्दे पर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। बेमेतरा में पत्रकारों से चर्चा करते हुए नवीन ने कहा कि कांग्रेस और प्रदेश सरकार रोज़-रोज़ अपने ही बयानों से पलटकर अपने नेतृत्व के भटकाव का परिचय दे रहे हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चावल जमा करने की अनुमति देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए पत्र लिख रहे हैं तो दूसरी तरफ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम इस पर सवाल उठा रहे हैं! केंद्र सरकार द्वारा 24 लाख मीटरिक टन चावल जमा करने की अनुमति दिए जाने पर भाजपा प्रदेश सह-प्रभारी श्री नवीन ने कहा कि भाजपा छत्तीसगढ़ के किसानों का अहित नहीं होने देगी लेकिन यह जिला कृषि मंत्री का क्षेत्र है और अपने टारगेट से आधा धान खरीदी भी नहीं कर पाए हैं जबकि धान खरीदी में सिर्फ 20 दिन बचे हैं। नवीन ने कहा कि चावल जमा करने को लेकर मिथ्या प्रलाप कर प्रदेश की कांग्रेस सरकार यह तो बताए यह चावल प्रदेश सरकार के कस मंत्री के गोदाम में रखा हुआ है? राज्य सरकार किसानों को बहकाने के चाहे जितने जतन कर ले, उसे यह हमेशा याद रखना चाहिए कि झूठ के पाँव नहीं होते। नवीन ने कहा कि अपनी वादाख़िलाफ़ी के अपराध बोध से दबी प्रदेश सरकार अब नित-नए बहाने बना रही है, लेकिन प्रदेश की जनता अब कांग्रेस की सियासी नौटंकियों और घड़ियाली आँसुओं के झाँसे में नहीं आएगी। श्री नवीन ने प्रदेश सरकार से धान ख़रीदी के लिए मिले 09 हज़ार करोड़ रुपए का हिसाब देने की मांग दुहराते हुए चेतावनी दी कि यदि प्रदेश सरकार ने यह हिसाब नहीं दिया तो भाजपा प्रदेश में चरणबद्ध आंदोलन करेगी। श्री नवीन ने कहा कि पिछले वर्ष ख़रीदे गए धान में 05 लाख मीटरिक टन धान उठाव नहीं होने के कारण सड़ गया। किसानों की मेहनत से उपजा अन्न राष्ट्रीय संपदा था और उसे यूं नष्ट करने की ज़िम्मेदार प्रदेश सरकार अब क्या अपने कृषि मंत्री और सहकारिता मंत्री को इस अपराध के लिए मंत्रिमंडल से बर्ख़ास्त करने का नैतिक साहस दिखाएगी?
0 पार्टी पदाधिकारी याद रखें कि पद अधिकार नहीं, दायित्व है; पदाधिकारियों के कार्यों की समय-समय पर समीक्षा भी होगी
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह-प्रभारी व विधायक नितिन नवीन ने इस बात पर ज़ोर दिया है कि कार्यकर्ताओं की योग्यता को नया जोश देकर जन-कार्य की तरफ मोड़ना संगठनात्मक धरातल के विस्तार की दृष्टि से आज समय की आवश्यकता है। श्री नवीन ने कहा कि पार्टी पदाधिकारियों को यह सतत स्मरण रखना होगा कि पद अधिकार नहीं, दायित्व है और उन्हें अपने कर्तव्यों का दायित्व-बोध के साथ निर्वहन करना होगा। पदाधिकारियों के कार्यों की समय-समय पर समीक्षा भी होगी। श्री नवीन मंगलवार को अपने प्रदेश प्रवास के तीसरे दिन बेमेतरा ज़िला भाजपा की बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।
भाजपा प्रदेश सह प्रभारी नवीन ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को अपनी सामाजिक गतिविधियां बढ़ानी चाहिए ताकि जनसामान्य से वे भावनात्मक रूप से जुड़ सकें। आपका प्रत्येक कार्य पार्टी की विचारधारा को, पार्टी की गतिविधियों को और पार्टी के कार्यों को बढ़ाने वाला हो । नवीन ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को अपने दौरे की शुरुआत बूथ केंद्रों से प्रारंभ करने की सलाह दी और कहा कि प्रत्येक महीने मंडल पदाधिकारी की मोर्चा-प्रकोष्ठों के साथ बैठक करें व मंडल के केंद्र में जनता से जुड़े मुद्दों को उठाने के लिए कार्यक्रम की रूपरेखा बनाएँ। हमें माह में एक दिन मंडल पदाधिकारियों की बैठक सुनिश्चित करनी है व मंडल के केंद्र के किसी स्थान पर जनता से जुड़े हुए मुद्दों को लेकर कार्यक्रम आयोजित करना है।
नितिन का हुआ भव्य स्वागत
भाजपा के छत्तीसगढ़ प्रदेश सह प्रभारी व विधायक नितिन नवीन का प्रथम बेमेतरा आगमन होने पर महिलाओं ने अक्षत-पुष्प से उनका भव्य स्वागत किया। स्वागत के दौरान प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय, नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक, प्रदेश महामंत्री किरण देव, दुर्ग सांसद विजय बघेल, भाजपा प्रदेश मंत्री विजय शर्मा, संध्या परगनिहा के दौरान प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, प्रदेश महामंत्री किरण देव, दुर्ग सांसद विजय बघेल, भाजपा प्रदेश मंत्री विजय शर्मा, संध्या परगनिहा ,पूर्व मंत्री दयालदास बघेल, जिला प्रभारी अजय राव, जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी,पूर्व विधायक लाभचंद बाफना,दयालदास बघेल,प्रह्लाद रजक, जिला महामंत्री विकासधर दीवान, नरेंद्र वर्मा,पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, निर्वाचित जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता काफी संख्या में उपस्थित थे।

Share with your Friends

Related Articles

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More