बिलासपुर। नेहरू युवा केन्द्र संगठन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान मे राज्य स्तरीय युवा संसद का कार्यक्रम वेबिनार के माध्यम से हुआ । जिसमें छत्तीसगढ़ के 28 जिलों के प्रतिभागियों द्वारा हिस्सा लिया था। यह कार्यक्रम राज्य निदेशक श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ से 3 प्रतिभागियों का चयन हुआ है। प्रथम स्थान में मेहूल शर्मा दुर्ग, द्वितीय स्थान वैष्णवी गुप्ता बिलासपुर और तृतीय स्थान में सूरज शर्मा मुंगेली जिले से चयन हुआ है। जिसमें जो 9 जनवरी को राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता दिल्ली में आयोजित होगी और उसमें भाग लेंगे।
इस कार्यक्रम में सांसद दुर्ग विजय बघेल द्वारा प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। साथ ही साथ जूरी मेम्बर में डॉ.शिवकुमार शर्मा, गिरिजा शंकर गौतम, रजनी रजक, रामशंकर यादव, बसंत सोनबेर, मंगल पाण्डेय आदि उपस्थित रहे। नेहरू युवा केन्द्र बिलासपुर के जिला युवा अधिकारी राहुल सैनी ने भी विजेता प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्रीय युवा संसद कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ का अच्छे से प्रतिनिधित्व करने की बात कही।