Home » अब ब्रिस्बेन में होने वाले अंतिम टेस्ट पर हैं नजरें : लाबुशेन

अब ब्रिस्बेन में होने वाले अंतिम टेस्ट पर हैं नजरें : लाबुशेन

by admin

सिडनी । ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने कहा है कि अब उनकी टीम की नजरें ब्रिस्बेन में 15 जनवरी से होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट पर लगी हैं। इसमें उनकी टीम जीत के लिए पूरी ताकत से उतरेगी। लाबुशेन का मानना है कि भारत ने सिडनी टेस्ट के चौथे दिन जिस तरह से बल्लेबाजी की उस स्थिति में हमारे गेंदबाजों के पास ज्यादा विकल्प नहीं थे हालांकि उन्होंने कहा कि हम अब भी सीरीज जीतने पर ध्यान लगाये हुए हैं। लाबुशेन ने कहा कि तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा पर यह टेस्ट श्रृंखला है और हम यहां जीतने के लिए हैं। इस मैच का परिणाम चाहे कुछ और भी होता तब भी हम गाबा में जीत के इरादे से जाते। इसलिए हमारे लिए कुछ नहीं बदला है, यह बस अपना ध्यान बदलने का मामला है और यह तय करना कि गाबा में हम उन्हें हराएं। लाबुशेन ने कहा कि आस्ट्रेलिया को पांचवें दिन की पिच से थोड़ी अधिक मदद की उम्मीद थी पर उन्होंने क्रीज पर डटे रहकर मैच ड्रॉ करा दिया जिसका श्रेय उन्हें देना ही होगा। सिडनी क्रिकेट मैदान पर पांचवें दिन की पिच पर आम तौर पर अधिक टूट-फूट होती है, थोड़ा अधिक असमान उछाल होता है लेकिन अगर कोई टीम 131 ओवर खेल जाए तो उन्हें श्रेय जाना चाहिए है। लाबुशेन ने कहा कि उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की, वे डटे रहे और मुझे लगता है कि इसमें हम अधिक कुछ नहीं बदल सकते थे। पैट कमिंस जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क की आस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी तिकड़ी के अलावा स्पिनर नाथन लियोन ने भी सभी प्रयास किये पर भारतीय बल्लेबाजों की एकाग्रता वह तोड़ नहीं पाये।

Share with your Friends

Related Articles

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More